चहल ने पूछा, शादी के लिए कोई टिप्स? युवराज ने कहा- रैना- रोहित की तरह बीवी से पिटाई खाकर गाल मोटे हो जाएंगे
सुरेश रैना और रोहित शर्मा इंस्टा लाइव कर रहे थे इस बीच युजवेंद्र चहल ने बीच में कमेंट किया कि शादी के लिए कोई टिप्स? लेकिन तभी युवराज सिंह ने उन्हें बीच लाइव सेशन में ही नसीहत दे डाली की वो शादी न करें नहीं तो बीवी से पिटाई खाकर उनके भी गाल रोहित और रैना की तरह मोटे हो जाएंगे.
![चहल ने पूछा, शादी के लिए कोई टिप्स? युवराज ने कहा- रैना- रोहित की तरह बीवी से पिटाई खाकर गाल मोटे हो जाएंगे Chahal asks arrainge marriage tips on rohit raina insta live, yuvraj comments, mote gaal ho jayenge biwi se pit ke चहल ने पूछा, शादी के लिए कोई टिप्स? युवराज ने कहा- रैना- रोहित की तरह बीवी से पिटाई खाकर गाल मोटे हो जाएंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/13134249/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉकडाउन की वजह से पूरी दुनिया में ढेर सारी परेशानियां आ गई हैं तो वहीं ये समय उन लोगों के लिए बेहद खास हो चुका है जो अपने परिवार से काफी दूर रहते हैं लेकिन इस बुरे वक्त ने उन सभी को एक साथ रहने पर मजबूर कर दिया है. दुनिया के सभी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स कैंसिल किए जा चुके हैं. ऐसे में क्रिकेट का भी कोई टूर्नामेंट नहीं हो रहा है. इस बीच सभी क्रिकेटर्स अपना समय अपने- अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं.
लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में सभी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हो चुके हैं और लगातार इंस्टा लाइव कर एक दूसरे संग बात कर फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं. यहां टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरैश रैना ने एक दूसरे के साथ बात की. दोनों ने यहां कई मुद्दों पर बात की. इस बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है जो आजकल हर किसी के लाइव में मौजूद होता है. जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की. चहल अक्सर खिलाड़ियों के लाइव सेशन में कमेंट करते हैं. और ऐसा ही कुछ उन्होंने रैना- रोहित के लाइव के दौरान भी किया.
चहल ने लाइव सेशन के दौरान दोनों खिलाड़ियों से पूछा कि, एरेंज मैरेज के लिए क्या कोई टिप्स है? इस बीच सबसे मजेदार चीज ये रही कि जहां रोहित- रैना के लाइव में चहल ने कमेंट किया तो वहीं तुरंत बाद युवराज ने भी चहल के कमेंट का जवाब दे दिया. युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को शादी ना करने की सलाह दी. युवी के मुताबिक, अगर चहल शादी करेंगे तो उनके गाल भी रैना और रोहित की तरह गोल-मटोल हो जाएंगे. युवी ने रोहित और रैना जैसे गाल होने की मजेदार वजह भी बताई है.
युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल के इस सवाल पर इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कमेंट करते हुए लिखा- ''मत कर युजी.'' इसके बाद उन्होंने कहा, ''रैना और हिटमैन जैसे गाल हो जाएंगे बीवी से पिटाई खाके.''
युवराज और रैना ने एक दूसरे संग काफी बात की तो वहीं रैना इससे पहले भी कई लोगों के साथ लाइव आ चुके हैं जहां वो बार बार यही कह रहे हैं कि वो एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करेंगे. रैना ने सेलेक्टर्स पर ये भी आरोप लगाया था कि आज तक कोई भी उनके पास नहीं आया और न ही उनसे चयन को लेकर कोई बात की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)