फिर टूटा लियोनेल मेस्सी का चैंपियंस लीग जीतने का सपना, बायर्न म्यूनिख ने दी बार्सिलोना को इतिहास की सबसे करारी शिकस्त
बायर्न म्यूनिख की टीम अब सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी और लिओं के बीच होने वाले मैच में जीतने वाली टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी. सिटी और लिओं के बीच मुकाबला आज रात खेला जाएगा.
क्या आपने कभी लियोनेल मेस्सी की टीम को 8 गोल से हारने की बात सुनी है? अगर नहीं, तो ये जानना जरूरी है. ऐसा हुआ चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में. दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर में से एक मेस्सीस की टीम बार्सिलोना को बीतीर रात 8-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस टीम को ऐसी करारी शिकस्त दी जर्मनी की चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने.
5 साल बाद खिताब जीतने का सपना टूटा
चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के एकतरफा मुक़ाबले में ऐसे ही बायर्न म्युनिख ने बार्सिलोना को इस सदी में उसकी सबसे बुरी हार दी और टीम को 8-2 से पस्त कर दिया. इसके साथ ही बार्सिलोना का 5 साल बाद चैंपियंस लीग जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया.
दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी इस मैच में बायर्न को बार्सिलोना के खिलाफ गोल करते हुए देखते रहे गए और कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा सके.
Unforgettable.#UCL pic.twitter.com/dyAL72TaVf
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 14, 2020
पहले हाफ में ही बायर्न ने किया गेम पर कब्जा
थॉमस म्युलर ने जर्मनी की टॉप टीम को बढ़त दिलाई लेकिन उन्हीं की टीम के डिफेंडर डेविड अलबा ने खुद के ही गोल में बॉल डालकर बार्सिलोना को मैच में बराबरी पर ला दिया. इसके बाद तो जर्मन टीम का कहर ही बरस गया.
पहले ही हाफ में बायर्न की टीम ने 3 और गोल दाग दिए और पहला हाफ खत्म होने तक मैच में 4-1 की बढ़त ले ली. टीम के लिए इवान पेरिसिच, सर्ज गनाब्री और थॉमस म्युलर ने ही एक और गोल दागा.
दूसरे हाफ में भी नहीं थमा जर्मन तूफान
दूसरे हाफ में बार्सिलोना की तरफ से लुइस सुआरेज़ ने गोल कर फ़ासला कम किया, लेकिन बायर्न के फुटबॉलर्स रुके नहीं. इस गोल के बाद बायर्न ने फिर हमलावर रुख जारी रखा और फिर से 4 गोल ठोक डाले और बार्सिलोना को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
चैंपियंस लीग की इतिहास में ये बार्सिलोना की सबसे खराब परफोर्मेंस में से एक है. 5 बार की चैंपियंस लीग विजेता बायर्न के लिए थॉमस म्युलर 2, फिलिपे कूटिन्हो 2, इवान पेरिसिच, सर्ज गनार्बी, जोशुआ किमिच और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने 1-1 गोल किए .
बायर्न की टीम अब सेमी फाइनल में मेनचेस्टर सिटी बनाम लिओं मैच में जीतने वाली टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी. सिटी और लिओं के बीच मुकाबला आज रात खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
ENG vs PAK, 2nd test: दूसरे दिन भी बारिश ने डाली मैच में खलल, पाकिस्तान का स्कोर 223/9