Team India Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के अधिकतर बल्लेबाज इस सीरीज में फ्लॉप हुए. रोहित शर्मा के अलावा कोई भी बैटर नहीं चला. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रहे है. इससे पहले तीन बल्लेबाजों का पत्ता कट सकता है. शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अगर फॉर्म में नहीं रहे तो टीम इंडिया को विकल्प की जरूरत पड़ सकती है.


शुभमन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर ओपनर खेले. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. गिल तीसरे वनडे में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरे वनडे में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. गिल पहले वनडे में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. अगर वे फॉर्म में नहीं रहे तो टीम इंडिया को निश्चततौर पर विकल्प की जरूरत पड़ेगी. गिल काफी वक्त से फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं.


श्रेयस अय्यर की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया वापसी हुई. वे श्रीलंका के खिलाफ तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर सके. अय्यर पहले वनडे में 23 रन बनाकर आउट हुए थे. दूसरे वनडे में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. वहीं तीसरे और आखिरी वनडे में महज 8 रन ही बना पाए थे. अय्यर को टीम इंडिया मिडिल ऑर्डर के लिए देख रहे हैं. लेकिन फिलहाल उनकी फॉर्म दिक्कत वाली लग रही है.


केएल राहुल भारत के अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं. वे टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे में बतौर विकेटकीपर बैटर खेले. लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. राहुल एक मैच में 31 रन बनाकर आउट हुए. जबकि दूसरे वनडे में जीरो पर आउट हुए. वे तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं रहे. 


यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: अपनी पसंद की लड़की से शादी करेंगे नीरज चोपड़ा? मां ने कर दिया बड़ा खुलासा