नई दिल्ली: बांग्लादेश से मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. श्रीलंकाई टीम के शॉर्टर फॉर्मेट के कप्तान दिनेश चांदीमल को अगले दो टी20 मुकाबलों से सस्पेंड कर दिया गया है. आईसीसी ने ये फैसला बीते शनिवार बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट की वजह से लिया.

मैच के रेफरी क्रिस ब्रॉड ने जांच करने के बाद ये फैसला लिया. श्रीलंकाई टीम गेंदबाज़ी के वक्त समय से चार ओवर पीछे चल रही थी. जिसकी वजह से आईसीसी के नियम के तहत उनके कप्तान को इसका दोषी मानते हुए ये कार्रवाई की गई. दिनेश चांदीमल को गंभीर ओवर रेट अपराध का दोषी माना गया है.

दिनेश चांदीमल अब भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज़ के अगले दोनों मुकाबलों में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे. श्रीलंकाई टीम को अभी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ एक-एक मुकाबला और खेलना है, जो कि आने वाली 12 और 16 मार्च को होने हैं. अब अगर श्रीलंकाई टीम इन मुकाबलों में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचती है तो ही चांदीमल निदाहास ट्रॉफी नें नज़र आएंगे. नही तो वो इस सीरीज़ में अब आगे नज़र नहीं आ पाएंगे.

चांदीमल के अलावा पिछले मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह को भी दोषी पाया है. लेकिन वो गंभीर ऑफेंस के दायरे में नहीं आते हैं. जिसकी वजह से महमुदुल्लाह को केवल मैच फीस का 20% हिस्सा काटकर छोड़ दिया गया है.

आपको बता दें बीती रात बांग्लादेशी टीम ने विशाल 215 रनों का लक्ष्य हासिल कर मेज़बान टीम श्रीलंका को रिकॉर्ड शिकस्त दी थी. जिसमें बांग्लादेश टीम की जीत के हीरो मुश्फिकुर रहीम रहे.

श्रीलंका में खेली जा रही निदाहास ट्रॉफी के अगले मुकाबले में सोमवार को भारत की श्रीलंका से टक्कर होनी है.