चेस ओलिंपियाड में रूस के साथ भारत ने खिताब जीता है. इंटरनेट कनेक्शन कटने के वजह से भारत की टीम हार गई थी. इसके बाद टीम ने अपीली की थी. फिडे ने रूस के साथ भारत को भी खिताब देने का फैसला लिया.  इस साल कोरोना की वजह से चेस ओलिंपियाड ऑनलाइन आयोजित हुआ था.


बता दें कि 96 सालों में पहली बार भारत चेस ओलिंपियाड में चैंपियन बना है. भारत और रूस को ज्वाइंट चैंपियन घोषित किया गया है. रूस और भारत के बीच फाइनल मैच में 4 गेम के बाद स्कोर रूस के पक्ष में 2.5-1.5 था.


दो गेम में इंटरनेट कनेक्शन को लेकर विवाद था. भारत ने अपील की और देखा गया कि ऑनलाइन प्लेटफार्म का सर्वर खराब था. इसके बाद फिडे यानी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ ने निर्णय लिया कि भारत और रूस को ज्वाइंट विनर्स घोषित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


KKR के पूर्व कोच का बड़ा बयान, कहा- टी 20 फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं थे सौरव गांगुली