आईपीएल सीजन 13 के 49वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. यह मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल अंकतालिका में 5वें स्थान पर काबिज कोलकाता नाइटराइडर्स जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहेगी. केकेआर के 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे. इस मैच में कोलकाता के स्टार खिलाड़ी आंद्र रसेल की वापसी हो सकती है.


नारायण की जगह हो सकते हैं शामिल


कोलकाता के विस्फोटर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल टीम में सुनील नारायण की जगह ले सकते हैं. सुनील नारायण इस आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं. नारायण ने आठ मैचों में सिर्फ पांच विकेट झटका है. आईपीएल में किसी टीम में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. ऐसे में कप्तान इयॉन मोर्गन, तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन और पैट कमिंस के अलावा रसेल टीम में शामिल होंगे. रसेल चोट की वजह से पिछले तीन मैच से बाहर हैं.


बल्लेबाजी बनी केकेआर की चिंता का विषय


केकेआर का बल्लेबाजी क्रम इयोन मोर्गन के लिए चिंता का विषय है पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं. नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन भी उतार चढ़ाव वाला रहा है. उसके बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में भी निरंतरता का अभाव है. ऐसे में टीम में रसेल के आने से मजबूती मिल सकती है. रसेल लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं.


गेंदबाजों ने केकेआर की तरफ से अभी तक अच्छी भूमिका निभाई है. तमिलनाडु के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती प्रभावशाली रहे हैं और अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टी-20 टीम में भी जगह मिली है. लॉकी फर्गुसन के आने से केकेआर की गेंदबाजी मजबूत हुई है.


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:


शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नारायण/आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, लौकी फर्गुसन, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.


MI Vs RCB: आउट होने के बाद मैदान में क्रिस मौरिस से भिड़े हार्दिक पंड्या, रेफरी ने लगाई दोनों खिलाड़ियों को फटकार


IPL 2020: जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, विराट कोहली पहला और 100वां शिकार बने