IPL 11 CSK Vs SRH: धोनी की टीम ने तीसरी बार जीता खिताब, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे.
![IPL 11 CSK Vs SRH: धोनी की टीम ने तीसरी बार जीता खिताब, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया Chennai Super Kings won IPL for the 3rd time, Beat sunrisers Hyderabad by 8 wicket IPL 11 CSK Vs SRH: धोनी की टीम ने तीसरी बार जीता खिताब, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/27231419/ipl-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 11 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स वाटसन के शानदार शतक की बदौलत हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. चेन्नई ने जीत के लिए मिला 179 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. शेन वाटसन चेन्नई के लिए जीत के सूत्रधार रहे और उन्होंने 57 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली. वाटसन की पारी में 8 छक्के और 11 चौके शामिल रहे.
इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे.
बता दें कि धोनी की टीम दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की अगुवाई में रिकॉर्ड 7वीं बार फाइनल में पहुंची और तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रही. चेन्नई अब मुंबई इंडियंस के साथ तीन खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है.
चेन्नई की शुरुआत रही थी धीमी
चेन्नई की शुरुआत तो काफी धीमी और दबाव वाली रही लेकिन बाद में वाटसन ने मोर्चा संभाल लिया और जमकर रन बटौरे. पारी का 13वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा के ओवर में वाटसन ने लगातार तीन छक्के और दो चौके के साथ कुल 27 रन बटौरे. 17वें ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. वाटसन आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले सिर्फ ऋ्द्धिमान साहा ने ही शतक लगाया था. हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा और ब्रैथेवट ने एक-एक विकेट लिया.
हैदराबाद ने दिया था मजबूत लक्ष्य
इससे पहले हैदराबाद के लिए पठान ने 25 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. विलियमसन ने 36 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. शिखर धवन ने 26 और शाकिब अल हसन ने 23 रनों का योगदान दिया. अंत में कार्लोस ब्रैथेवट ने 10 गेंदों में तीन छक्कों की सहायता से 21 रन बनाए. चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्मा, ड्वायन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)