चेतन शर्मा बने नए मुख्य चयनकर्ता, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती भी चयन समिति में शामिल
चेतन शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. चेतन शर्मा मौजूदा चेयरमैन सुनील जोशी की जगह लेंगे.
![चेतन शर्मा बने नए मुख्य चयनकर्ता, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती भी चयन समिति में शामिल Chetan Sharma set to become new chief selector Abey Kuruvilla and Debashish Mohanty join panel too BCCI announces चेतन शर्मा बने नए मुख्य चयनकर्ता, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती भी चयन समिति में शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/25024722/bcci.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI ने गुरुवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति नियुक्तियों की घोषणा की है. चेतन शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. चेतन शर्मा मौजूदा चेयरमैन सुनील जोशी की जगह लेंगे. मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (पुरुष) के तीन सदस्यों का चयन किया. चेतन शर्मा वनडे मैचों में भारत के लिए पहली बार हैट्रिक लेने के लिए जाने जाते हैं. समिति ने सीनियर चयन समिति के तीन सदस्यों को चुनने के लिए गुरुवार को ऑनलाइन इटरव्यू लिया.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि चेतन, कुरुविला और मोहंती पूर्व भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी और तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के साथ जुड़ेंगे, जिन्हें मार्च में चयनकर्ता के रूप में चुना गया था.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, "समिति ने सीनियर के आधार पर (कुल टेस्ट मैचों की संख्या) पुरुष सीनियर क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के लिए चेतन शर्मा के नाम की सिफारिश की थी. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) एक साल की अवधि के बाद उम्मीदवार की समीक्षा करेगी और बीसीसीआई से सिफारिश करेगी."
Based on CAC’s recommendations Mr Chetan Sharma, Mr Abey Kuruvilla and Mr Debashish Mohanty have been appointed to the senior selection committee. Mr Sharma will be head the selection panel.
Details ???? https://t.co/05nmQMBAVh pic.twitter.com/XIUDDiRGzY — BCCI (@BCCI) December 24, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)