इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. जबकि वनडे से अलग बाकी दोनों फॉर्मेट के लिए बचे प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया में ही अभ्यास में जुटे हैं और नेट्स और जिम में पसीना बहा रहे हैं. बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. इस बीच टेस्ट टीम के मुख्य सदस्य रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


वीडियो में पुजारा वेट ट्रेनिंग कर रहे हैं और उनके पीछे खड़े होकर अश्विन उनकी नकल करते नजर आ रहे हैं. पुजारा डंबल के साथ एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं जबकि अश्विन को बिना डंबल के पुजारा की एक्सरसाइज की नकल उतारते देखा जा सकता है. पुजारा ने इस मजेदार वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. पुजारा द्वारा शेयर यह वीडियो एक फैन ने दोबारा शूट कर अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है. पुजारा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''चेला गुरू का अनुसरण करते हुए." साथ ही कैप्शन के साथ एक लाफ्टर वाला इमोजी भी बनाया.





पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चला था पुजारा का बल्ला
पुजारा को टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. जब भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब पुजारा टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. भारत ने मेजबान की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी. अश्विन की बात करें तो वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिये जाने जाते हैं.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा, जिसमें कोहली टीम का नेतृत्व करेंगे और पैर फिर वह भारत वापस लौट आएंगे. पिछली बार जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था उस वक्त डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ टीम का हिस्सा नहीं थे. वे दोनों वापस आ गए हैं और खतरनाक फॉर्म में दिख रहे हैं. भारत के खिलाफ पहले वनडे में डेविड वार्नर ने 69 रन बनाए और स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा.