एक्सप्लोरर
Advertisement
चेतेश्वर पुजारा के बड़े शतक के दम पर सौराष्ट्र का विशाल स्कोर
शानदार फार्म में चल रहे चेतेश्वर पुजार (182) और निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्राफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में गुजरात के खिलाफ दूसरे दिन 570 रन पर ऑल आउट हो गयी.
राजकोट: शानदार फार्म में चल रहे चेतेश्वर पुजार (182) और निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्राफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच में गुजरात के खिलाफ दूसरे दिन 570 रन पर ऑल आउट हो गयी. दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात ने बिना विकेट गंवाये 45 रन बना लिये.
सौराष्ट्र ने कल के स्कोर एक विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन दिन के दूसरे ओवर में ही टीम के दूसरे शतकवीर स्नेल पटेल (156) को चिंतन गाजा ने पवेलियन भेजा. पुजारा ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी तफर से शेल्डन जैक्सन और रविन्द्र जडेजा के विकेट जल्दी गिर गये.
निचले मध्यक्रम में जयदेव शाह (46), प्रेरक मांकंड (62), चिराग जानी ( नाबाद 46) ने टीम के स्कोर को साढे पांच सौ के पार पहुंचाया.
गुजरात की ओर से सिद्धार्थ देसाई सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 154 रन देकर चार विकेट लिये. गाजा को भी दो सफलता मिली.
दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल 29 और प्रियांक पांचाल 12 रन पर नाबाद है. गुजरात की टीम पहली पारी के आधार पर सौराष्ट्र से अभी 525 रन पीछे है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
ओटीटी
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion