(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चीनी लोगों पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- 'आप कैसे कुत्ता, बिल्ली खा सकते हैं'
शोएब ने चीनी लोगों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि आप कैसे कुत्ता, बिल्ली खा सकते हैं. आपकी वजह से आज पूरी दुनिया खतरे में है.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी नाराज नजर आ रहे हैं. शोएब ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी भड़ास पड़ोसी देश चीन पर निकाल दिया है. शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो में चीनी लोगों को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक तरफ जहां पूरी दुनिया इस वायरस के खतरे में है तो वहीं चीनी लोग कैसे किसी भी जानवरों का सेवन कर सकते हैं. उन्हें अपने खान-पान में सुधार की जरूरत है.
बता दें कि चीन के वुहान शहर में दिसंबर साल 2019 से इस वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू किए. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने भी पूरी दुनिया में इस वायरस से बचने के लिए अपने जरूरी निर्देश दे दिए हैं.
शोएब ने कहा कि, ''मुझे समझ नहीं आता कि चीनी लोग ऐसा खाना क्यों खाते हैं जिसमें चमगादड़, बिल्ली, कुत्ते और दूसरे जानवर शामिल है. फिलहाल मैं काफी गुस्से में हूं क्योंकि चीन ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है.''
शोएब ने आगे कहा कि इस एक वायरस ने पूरी दुनिया में डर पैदा कर दिया है. पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था खतरे में हैं तो वहीं कई व्यापार ठप हो गए हैं. अख्तर ने आगे कहा कि वो चीनी लोगों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वहां के जानवरों के लिए कुछ नियम जरूर बनाए जाने चाहिए.
अख्तर ने पीएसएल और खाली स्टेडियम को लेकर कहा कि, पीएसएल इतने दिनों बाद देश में लौटा है लेकिन अब कोरोना की वजह से स्टेडियम खाली हो गए हैं तो वहीं विदेशी खिलाड़ी अपने अपने देश वापस लौट रहे हैं.