टीम इंडिया के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए हुई क्रिस गेल की वापसी
वनडे सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज़ बोर्ड ने एकलौते टी20 मुकाबले के लिए मजबूत टीम का चयन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के खिलाफ ये है वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम: कार्लोस ब्रैथवेट, सैमुएल बद्री, रॉन्सफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, इवान लुइस, जेसन मोहम्मद, सुनील नारायण, कीरोन पोलार्ड, रोवमेन पोवेल, मार्लोन सैमुएल्स, जेरोम टेलर, चैड्विक वॉलटन, कैसरिक विलियम्स.
जबकि मिडिल ओवर्स में अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड भी टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाते नज़र आएंगे.
वहीं आईपीएल में हैट-ट्रिक लेकर अपनी छाप छोड़ने वाले सैमुएल बद्री को भी स्पिन अटैक को मजबूती देने के लिए टीम के साथ रखा गया है.
जबकि स्पिन का जिम्मा एक बार फिर स्टार स्पिनर सुनील नारायण के कंधों पर होगा.
इस दौरान गेल अपने बाएं हाथ के साथी इवान लुइस के साथ पारी की शुरूआत करेंगे.
क्रिस गेल की वापसी से ये साफ हो गया है कि वो भारत के खिलाफ पारी की शुरूआत करेंगे.
होल्डर की गैर-मौजूदगी में कार्लोस ब्रैथवेट करेंगे टीम का नेतृत्व.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबलों से नदारद रहने वाले वेस्टइंडीज़ के वनडे और टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को एक बार फिर से आराम दिया गया है. वो टी20 में भारत के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
हाल ही में आईपीएल के दौरान वो टी20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में गेल वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 2 शतकों के साथ कुल 1519 रन बनाए हैं.
गेल आखिरी बार साल 2015 में वर्ल्ड टी20 खिताब जीतने वाली विंडीज़ टीम का हिस्सा थे, वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब जीता था.
37 वर्षीय इस विस्फोटक बल्लेबाज़ की पूरी 1 साल बाद नेशनल टीम में वापसी हुई है.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के बाद एकमात्र टी20 मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज़ ने 13 सदस्यीय क्रिस गेल की टीम में वापसी करवाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -