नई दिल्ली: गौतम गंभीर का साथ छोड़ चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की सीज़न 11 में एक नई शुरूआत करने के लिए बेकरार है. गंभीर के दिल्ली जाने के बाद कोलकाता के फैंस के जिस जवाब का बेसब्री से इंतज़ार है वो ये है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा. लेकिन टीम के हेड कोच और दिग्गज जैक केलिस ने इस बात पर से पर्दा हटाने का काम किया है.
कोलकाता के ऐलान से पहले कोच कैलिस ने ये इशारा किया है कि केकेआर के अगले कोच ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन हो सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ने कहा, 'हां क्रिस लिन कप्तानी के लिए चुने जाने वाली लिस्ट में दावेदार हैं. लेकिन अभी इसका अंतिम फैसला नहीं हो सका है, अगले कुछ हफ्तों में इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी.'
जैक कैलिस अगले एक महीने में भारत में आईपीएल के हालात का जायजा करने के लिए यहां पहुंच जाएंगे. साथ ही वो केकेआर फ्रेंचाइज़ द्वारा बनाई टीम से भी प्रभावित हैं.
दक्षिण अफ्रीका का ये 42 वर्षीय दिग्गज भारत के अंडर-19 टीम के स्टार शुबमन गिल, कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी के कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़ने पर भी खुश हैं. इन युवाओं के टीम के साथ जुड़ने पर कैलिस ने कहा, 'हमारे पास बैक-अप के तौर पर कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं. सबसे खास बात ये है कि हमारे पास घरेलू और बाहर के मैचों के लिए एक संतुलित टीम है.'
आईपीएल सीज़न 11 की शुरूआत 7 अप्रेल से कोलकाता के इडन गार्डेन्स से ही होगी. जहां पर कोलकाता और बैंगलुरू की टीमें आपस में भिड़ेंगी.
IPL 11: ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिस लिन कर सकते हैं KKR की कप्तानी
ABP News Bureau
Updated at:
16 Feb 2018 11:45 AM (IST)
गौतम गंभीर का साथ छोड़ चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की सीज़न 11 में एक नई शुरूआत करने के लिए बेकरार है. गंभीर के दिल्ली जाने के बाद कोलकाता के फैंस के जिस जवाब का बेसब्री से इंतज़ार है वो ये है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -