जोहानिस्बर्ग: भारत के हाथों पहली बार वनडे सीरीज़ में हार की कगार पर खड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम को अब विराट कोहली को लेकर चिंता सता रही है. मेज़बान टीम विराट को लेकर ही पूरी रणनीति बना रही है और उनका मानना है कि अगर विराट को आउट कर लिया तो फैसला उनके पक्ष में होगा.
दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मोरिस ने मुकाबले से एक दिन पहले कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को सस्ते में आउट कर उनकी टीम मौजूदा वनडे श्रृंखला में भारत के अच्छे प्रदर्शन को रोक सकती है.
आज जोहानिसबर्ग में खेले जाने वाले चौथे मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार ऑल-राउंडर ने कहा,‘‘आप हमेशा विरोधी टीम के मुख्य खिलाड़ी को आउट करना चाहते है. कोहली टीम के बड़े खिलाड़ी हैं और मौजूदा समय में टीम के लिए रन बना रहे है.’’
उन्हें लगता है कि कोहली को सस्ते में निपटाना उनकी टीम के लिए सफलता की कुंजी हो सकती है क्योंकि दूसरे भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया है.
मोरिस ने कहा, ‘‘34 एकदिवसीय शतक खुद ही उनकी काबिलियत को बयां करते है. उन्होंने हर देश (जिस देश में भी खेला है) में शतक बनाया है. इस समय वह कमाल के फार्म में है. हमें पता है वह टीम के मुख्य खिलाड़ी है. अगर हमने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया तो भारत पर दबाव बना सकते है.’’
टीम इंडिया छह मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 से आगे है, और अगर आज जोहानिसबर्ग में भी टीम को जीत मिलती है तो पहली बार भारत दक्षिण अफ्रीका के घर में कोई सीरीज़ जीत पाएगा.
क्रिस मोरिस ने कहा, 'कोहली के विकेट से मिलेगा जीत का रास्ता'
ABP News Bureau
Updated at:
10 Feb 2018 09:15 AM (IST)
भारत के हाथों पहली बार वनडे सीरीज़ में हार की कगार पर खड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम को अब विराट कोहली को लेकर चिंता सता रही है. मेज़बान टीम विराट को लेकर ही पूरी रणनीति बना रही है और उनका मानना है कि अगर विराट को आउट कर लिया तो फैसला उनके पक्ष में होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -