COA का फरमान, चयन समिति की बैठकों का हिस्सा नहीं होंगे सीईओ
BCCI जल्द ही टीम इंडिया के नए कोच का चुनाव भी करने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन 19 जुलाई को होना है.
नई दिल्ली: BCCI में चयन समिति की होने वाली बैठकों को लेकर एक बड़े बदलाव की बात सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कामकाज देखने के लिए सर्वोच्च अदालत की गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि ना तो कोई अधिकारी और ना ही बोर्ड के सीईओ क्रिकेट समिति की किसी भी बैठक में भाग लेंगे.
सीओए ने कहा, "सीओए को जानकारी मिली है कि सचिव का चयन और चयन समिति की बैठकों में भाग लेने का काम बीसीसीआई के नए संविधान के लागू होने के बाद भी जारी रहता है." सीओए ने साथ ही कहा, "इसी तरह चयन समितियां सचिव को ईमेल भेजना जारी रखती है ताकि वे अपनी यात्रा की व्यवस्था कर सकें और क्रिकेट मैच देख सकें. चयन समिति को टीम में किए गए किसी भी चयन या बदलाव के लिए सचिव या सीईओ से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है."
उन्होंने कहा, "विदेश दौरों को छोड़कर संबंधित चयन समितियों के अध्यक्ष चयन समितियों की बैठकों, पुरुषों की चयन समिति, जूनियर चयन समिति और महिला चयन समिति की बैठकों को आयोजित कर सकेंगे." सीओए ने विदेश दौरों के मामले में साथ ही यह भी कहा है कि प्रशासनिक प्रबंधक बैठकों के प्रभारी होंगे.
क्रिकेट संचालन समिति ने कहा, " विदेशी दौरों पर, प्रशासनिक प्रबंधक बीसीसीआई के संविधान के अनुसार बैठकें आयोजित कर करेंगे. लेकिन ना तो कोई अधिकारी और न ही सीईओ किसी भी क्रिकेट समिति की बैठकों में शामिल होंगे."
इसके अलावा यह भी सामने आ चुका है कि नए कोच के चुनाव में कप्तान विराट कोहली की कोई भूमिका नहीं होगी. पहले कोच के चुनाव में टीम के कप्तान बेहद ही अहम भूमिका निभाते रहे हैं.
नया कोच चुनने की प्रक्रिया में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव, विराट कोहली की नहीं होगी कोई भूमिका