Indian Football Team के कोच इगोर स्टीमैक ने त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिए 23 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया, देखें
Hero Tri-Nation Football Tournament, Indian Squad: कोलकाता में होने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए 23-सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया गया है. बुधवार को शिविर के लिये चयनित 23 में से 14 खिलाड़ी इंफाल जाएंगे
Hero Tri-Nation Football Tournament: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमैक ने कोलकाता में होने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए 23-सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की. दरअसल, बुधवार से कोलकाता में ट्रेनिंग कैंप का आगाज होगा. यह ट्रेनिंग कैंप अगले 5 दिनों तक चलेगा. इसके बाद भारतीय फुटबॉल टीम 22 मार्च से 28 मार्च तक खुमान लंपक स्टेडियम में त्रि-राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने के लिये इंफाल रवाना होगी. इस टूर्नामेंट में भारत के सामने म्यांमार और किर्गिज रिपब्लिक की चुनौती होगी.
ट्रेनिंग कैंप के बाद इंफाल जाएंगे चयनित खिलाड़ी
बुधवार को शिविर के लिये चयनित 23 में से 14 खिलाड़ी इंफाल पहुंच जाएंगे. जबकि बाकी 9 खिलाड़ी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल के एक दिन बाद शिविर में शामिल होंगे. इससे पहले इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान एफसी का मुकाबला होगा, जिसके बाद बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान एफसी के खिलाड़ी इंफाल के लिए रवाना होंगे.
भारतीय फुटबॉल टीम की 23 सदस्यीय स्क्वाड-
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, फुरबा लाचेंपा टेम्पा, अमरिंदर सिंह
डिफेंडर : संदेश झिंगन, रोशन सिंह, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंग्लेनसाना कोनशाम, राहुल भाके, मेहताब सिंह और ग्लान मार्टिन्स
मिडफील्डर : सुरेश वांगजम, रोहित कुमार, अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडीस, यासिर मोहम्मद, ऋत्विक दास, जैक्सन सिंह, लल्लिंज़ुआला छांगटे और बिपिन सिंह
फॉरवर्ड : मनवीर सिंह, सुनील छेत्री और शिवशक्ति नारायणन
अतिरिक्त खिलाड़ी :
गोलकीपर : विशाल कैथ और प्रभसुखन गिल
डिफेंडर : सुभाशीष बोस, प्रीतम कोटाल, आशीष राय और नरेंद्र गहलोत
मिडफील्डर : लिस्टन कोलाको, निखिल पूजारी, सहल अब्दुल समद और नाओरेम महेश सिंह
फॉरवर्ड : ईशान पंडिता
टूर्नामेंट से पहले कोलकाता में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
बताते चलें कि त्रि-राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमैक ने 23-सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है. हालांकि, त्रि-राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले कोलकाता में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-