दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में एक कोच कोरोना पॉजिटिव
यहां शूटरों की ट्रेनिंग में कोई रुकावट नही आई है क्योंकि कोच के साथ पिछले कुछ दिनों से वे संपर्क में नही थे.
दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में एक कोच कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गुरुवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मिलते ही शूटिंग फेडरेशन को इत्तला किया गया. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वे खिलाड़ियो से कोई संपर्क में नही थी ,न ही ट्रेनिंग सेन्टर में गई थी. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया है की सेन्टर की एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट को सैनिटाइज किया गया है क्यों कि वहां वो विजिट कर चुकी थी.
हालांकि, शूटरों की ट्रेनिंग में कोई रुकावट नही आई है क्योंकि कोच के साथ पिछले कुछ दिनों से वे संपर्क में नही थे.
आपको बता देते है ओलिंपिक की तैयारी कर रहे भारतीय शूटरों में से कई ऐथलीट भी पिछले कुछ दिनों से करनी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास करने के लिए लौटे है. कुल 15 भारतीय निशानेबाजों ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो अगले साल महामारी के कारण स्थगित हो गया है.