2018 कॉमनवेल्थ गेम्स: बैडमिंटन में भारतीय टीम का शानदार आगाज, पाकिस्तान से है अगला मुकाबला
भारत को आज शाम को ही पाकिस्तान के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है.
![2018 कॉमनवेल्थ गेम्स: बैडमिंटन में भारतीय टीम का शानदार आगाज, पाकिस्तान से है अगला मुकाबला Commonwealth Games 2018: Kidambi Srikanth, Saina Nehwal Hand India Easy Mixed Team Badminton Win 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स: बैडमिंटन में भारतीय टीम का शानदार आगाज, पाकिस्तान से है अगला मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/05132121/saina-nehwak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोल्ड कोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बैडमिंटन टीम ने अपना पहला मुकाबला जीतकर सफर का शानदार आगाज किया है. भारत ने गुरुवार को कैरारा स्पोटर्स एरेना-2 में मिश्रित टीम स्पर्धा के ग्रुप-ए में श्रीलंका को 5-0 से मात दी. भारत को आज शाम को ही पाकिस्तान के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है.
मुकाबले के पहले मैच में मिक्स डबल्स में भारत के प्रणव चैरी चोपड़ा और रुतविका गडे का सामना श्रीलंका के सचिन दियास और थिलिनि प्रामोडिका हेंडाहेवा से था. भारतीय जोड़ी ने अपने विपक्षी को 21-15, 19-21, 22-20 से मात देते हुए टीम को 1-0 से आगे कर दिया.
श्रीलंकाई जोड़ी ने हालांकि भारतीय जोड़ी को अच्छी टक्कर दी, लेकिन वो लय को बनाए रखने और कुछ अपनी गलतियों के कारण मैच हार गईं.
दूसरा मुकाबला पुरुष सिंगल्स में था जिसमें भारत के किदाम्बी श्रीकांत और श्रीलंका निकुला करुणारत्ने कोर्ट पर थे. भारतीय खिलाड़ी ने आसानी से 21-16, 21-10 से मैच अपने नाम कर मुकाबले में भारत को 2-0 से आगे कर दिया.
सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मैन्स डबल के अगले मुकाबले में श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ने और वुवेंका गूनथिलेका के सामने उतरे और 21-17, 21-14 से मुकाबला जीत ले गए.
अगला मुकाबला महिला सिंगल्स में था जिसमें भारत की साइना नेहवाल कोर्ट पर थीं. विश्व की इस दिग्गज खिलाड़ी को श्रीलंका की मधुशिका दिलरुक्शी बेरूवेलागे को मात देने में कोई भी परेशानी नहीं हुई. साइना ने यह मैच 21-8, 21-4 से अपने नाम किया.
आखिरी मैच महिला सिंगल्स का था जिसमें अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को थिलिनि तथा काविडि सिरिमानागे से भिड़ना था. भारतीय जोड़ी इस मुकाबले में भी श्रीलंका पर हावी रही और 21-12, 21-14 से मैच जीत मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)