गोल्ड कोस्ट: भारत के वेटलिफ्टर खिलाड़ी सतीश कुमार शिवालिंगम ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन को भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाला है. सतीश के गोल्ड मेडल से भारत पदक तालिका में तीन गोल्ड मेडल के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.
सतीश ने वेटलिफ्टिंग के पुरुषों के 77 किलोग्राम कैटेगरी में भारत को गोल्ड दिलाया. सतीश ने स्नैच में 144 का सर्वश्रेष्ठ वजन उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 173 का सर्वश्रेष्ठ वजन उठाया. कुल मिलाकर उनका स्कोर 317 रहा. उन्हें क्लीन एंड जर्क में तीसरे प्रयास की जरूरत नहीं पड़ी.
स्पर्धा का सिल्वर इंग्लैंड के जैक ओलिवर के नाम रहा जिन्होंने 312 का कुल स्कोर किया. आस्ट्रेलिया के फ्रांकोइस इटुउंडी ने 305 के कुल स्कोर के साथ ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया.
भारत का यह इन खेलों में तीसरा गोल्ड है और कुल पांचवां मेडल है. यह सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. मीराबाई चानू और संजीता चानू ने भी भारत को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड दिलाए हैं.