नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत का सुनहरा दौर जारी रहा. सतीश कुमार शिवालिंगम के बाद आर वेंकट राहुल ने वेटलिफ्टिंग में दिन का दूसरा गोल्ड मेडल जीता. सतीश ने जहां 77 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड जीता वहीं वेंकट ने 85 किग्रा कैटेगरी में भारत को गोल्ड दिलाया. भारत के खाते में अब तक 4 गोल्ड 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 6 मेडल आ चुके हैं और वो टैली में चौथे स्थान पर है.


21 साल के राहुल ने कुल 338 किग्रा का वजन उठाकर गोल्ड जीता. इस भारतीय वेटलिफ्टर को समोआ के डॉन ओपेलोज से करीबी चुनौती का सामना करना पड़ा जो कुल 331 किग्रा का वजन उठाने में सफल रहे.


दोनों वेटलिफ्टर ने क्लीन एंड जर्क में अपने अंतिम प्रयास में 191 किग्रा वेट उठाने का विकल्प चुना. लेकिन दोनों ही इसमें चूक गए. लेकिन समोआ का वेटलिफ्टर 188 किग्रा वजन उठाने के दूसरे प्रयास में भी विफल हो गया जिससे राहुल गोल्ड जीतने में सफल रहे.


अगर ओपेलोज अपने अंतिम प्रयास में सफल हो जाते तो राहुल को सिल्वर से संतोष करना पड़ता क्योंकि वह तीसरे प्रयास में फाउल हो गए थे.



पिछले साल राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में राहुल ने कुल 351 किग्रा (156 किग्रा और 195 किग्रा ) का वजन उठाया था.