Commonwealth Games 2022 Malaysia vs Jamaica Hendrawan Samuel Rickets: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन कई मुकाबले आयोजित हो रहे हैं. इसमें दुनिया के कई बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जब एक विरोधी टीम के कोच ने खिलाड़ी को अपने जूते उतारकर दे दिया. इसका वीडियो कॉमनवेल्थ ने ट्वीट किया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. यह मुकाबला मलेशिया और जमैका के बीच खेला गया था. 


आयोजन के दूसरे दिन बैडमिंटन का एक मैच मलेशिया और जमैक के बीच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान जमैका के बेहतरीन खिलाड़ी सैमुअल रिकेट्स के जूते फट गए. इस वजह से खेल कुछ देर के लिए रुका रहा. यह नजारा मलेशिया के कोच हेंद्रेवान देख रहे थे और वे रिकेट्स के पास पहुंचे. उन्होंने खेल भावना दिखाते हुए अपने जूते निकालकर उन्हें दे दिया. 


कोच हेंद्रेवान की इस भावना को देखकर स्टैंड में बैठे तमाम दर्शक उनके सम्मान में तालियां बजाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके लिए जमैका के खिलाड़ी रिकेट्स ने कोच को शुक्रिया भी कहा. हालांकि यह मुकाबला रिकेट्स हार गए. रिकेट्स को बैडमिंटन डबल्स के इस मैच में अपने जोड़ीदार जोएल एंगस के साथ 21-7, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा. 






यह भी पढ़ें : CWG 2022: Mirabai Chanu ने जिसे गिफ्ट किए थे लिफ्टिंग शूज, उसने रिकॉर्ड की बराबरी कर जीता सिल्वर मेडल


Rashid Latif: पूर्व पाक क्रिकेटर ने किया अलर्ट, '90 के दशक की पाकिस्तानी गलती दोहरा रही है टीम इंडिया'