Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारत को झटका, मैरीकॉम ने ट्रायल से नाम लिया वापस
Mary Kom News: भारतीय की अनुभवी मुक्केबाज मैरीकॉम ने राष्ट्रमंडल खेलों के 48 किग्रा के ट्रायल से अपना नाम वापस ले लिया है.
Mary Kom Commonwealth Games 2022: भारत को राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान बड़ा झटका लगा. अनुभवी मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने चोट की वजह से शुक्रवार को 48 किलोग्राम के ट्रायल से नाम वापस ले लिया है. उनके पैर में चोट लग गई है. इसी वजह से उन्होंने मजबूर में हटने का फैसला लिया. छह बार की विश्व चैंपियन पहले दौर में चोटिल हो गयी थीं. उनके हटने से हरियाणा की नीतू ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के फाइनल में प्रवेश किया.
पिछले राष्ट्रमंडल खेलो (2018) की स्वर्ण पदक विजेता मैरीकॉम को बाउट के पहले ही दौर में रिंग में गिर गयी. 39 साल की इस खिलाड़ी ने उठ कर प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश की लेकिन एक दो मुक्का लगने के बाद उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बायां पैर पकड़ कर बैठ गयी. उन्हें इसके बाद रिंग से बाहर जाना पड़ा और रेफरी ने नीतू को विजेता घोषित कर दिया. सबसे सफल भारतीय मुक्केबाज ने अगले महीने बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान देने के लिए विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों से नाम वापस ले लिया था.
गौरतलब है कि मैरीकॉम ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में गोल्ड मेडल जीता था. जबकि 2001 में उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था. वे एशियन गेम्स में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुकी हैं. मैरीकॉम ने 2014 में गोल्ड और 2010 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ-साथ मैरीकॉम ओलम्पिक गेम्स 2012 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. वे कई घरेलू मुकाबलों में भी दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : David Miller Birthday: IPL में महज 38 गेंद पर शतक ठोक चुके हैं मिलर, ये हैं 'किलर-मिलर' की पांच लाजवाब पारियां