मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. निकहत और लवलीना ने चयन ट्रायल्स में दबदबे भरी जीत से राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में अपने स्थान पक्के किये. दो बार की स्ट्रेंड्जा मेमोरियल स्वर्ण पदक विजेता निकहत ने हरियाणा की मीनाक्षी को सर्वसम्मत फैसले में 7-0 से हराया जबकि लवलीना ने इसी अंतर से रेलवे की पूजा को पराजित किया.


नीतू (48 किग्रा) और जैसमीन (60 किग्रा) ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिये टीम में अपने स्थान पक्के किये. निकहत अपने मुकाबले के दौरान पूरी तरह नियंत्रण में दिखीं और उन्होंने रिंग का पूरा इस्तेमाल करते हुए दमदार मुक्के जड़े.


दो बार की पूर्व युवा विश्व चैम्पियन नीतू ने खंडित फैसले में 2019 रजत पदक विजेता मंजू रानी पर 5-2 से जीत दर्ज की. हरियाणा की मुक्केबाज का यह साल शानदार रहा है जिसमें उन्होंने इस साल स्ट्रेंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक भी जीता.


मैरीकॉम ने वापस लिया नाम


2021 एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता जैसमीन ने लाइट मिडिलवेट फाइनल में 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा को पराजित किया. राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में आयोजित किये जायेंगे.


बता दें कि भारत को राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के दौरान बड़ा झटका लगा था. अनुभवी मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने चोट की वजह से शुक्रवार को 48 किलोग्राम के ट्रायल से नाम वापस ले लिया है. उनके पैर में चोट लग गई है. इसी वजह से उन्होंने मजबूर में हटने का फैसला लिया.


टीम इस प्रकार है :


नीतू (48 किग्रा), निकहत जरीन (50 किग्रा), जैसमीन (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा)


Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारत को झटका, मैरीकॉम ने ट्रायल से नाम लिया वापस