Commonwealth Games 2022 Live: बैडमिंटन में पाकिस्तान ने भारत के सामने किया सरेंडर, भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना को हराया
Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 1 Live: राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज हो चुका है. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
LIVE
Background
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है. इसकी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन गुरुवार को किया गया और इसमें कई दिग्गज कलाकारों ने हिस्सा लिया. अब शुक्रवार से राष्ट्रमंडल खेलों में मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. इसमें भारत का पहला मैच दोपहर एक बजे से शुरू होगा. लॉन बॉल में तानिया चौधरी का मुकाबला स्कॉटलैंड की डी होगन से होगा. पुरुषों के मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा.
राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. इसमें पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. तैराकी में भारत की ओर से कुशाग्र रावत, साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज किस्मत आजमाएंगे. इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा. मिक्स्ड डबल कैटेगरी के इस मुकाबले की शुरुआत शाम 6.30 से होगी.
भारतीय खिलाड़ी साइकिलिंग ट्रैक पर भी दिखाई देंगे. पुरुषों की स्पर्धा में 4000 मीटर में विश्वजीत सिंह, नमन कपिल, वेकप्पा केंगलागुट्टी, दिनेश कुमार और अननथ नारायन किस्मत आजमाएंगे. टेबल टेनिस की शुरुआत शाम 4.30 बजे होगी. इसमें मेन्स टीम का पहले राउंड का मुकाबला बारबाडोस से होगा. इसके बाद भारतीय टीम सिंगापुर के साथ खेलेगी.
भारतीय महिला हॉकी टीम का पहले दिन घाना से मुकाबला होगा. यह मुकाबला शाम 6.30 बजे शुरू होगा. वहीं बॉक्सिंग में शिव थापा शाम 5 बजे से पाकिस्तान के सुलेमान बलोच से भिड़ेंगे. टेबल टेनिस में महिला टीम दोपहर 2 बजे पहले राउंड में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. जबकि जिम्नास्टिक्स में योगेश्वर सिंह और सत्यजीत मंडल दम दिखाएंगे. इन दोनों के मुकाबले शाम 4.30 से शुरू होंगे.
पीवी सिंधु की आसान जीत
पीवी सिंधु की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया. हालांकि, इस अजेय बढ़त के बावजबद बाकी बचे 2 मैच भी खेले जाएंगे. वहीं, इससे पहले भारतीय शटलर श्रीकांत ने मुराद अली को हराया. श्रीकांत ने मुराद अली को मेंस सिंगल्स के मुकाबले में 21-7 और 21-12 से हराया. स्टार भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु के सामने पाकिस्तान की महूर शहजाद थीं, लेकिन उन्होंने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.
बैडमिंटन में पाकिस्तान ने भारत के सामने किया सरेंडर
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट्स में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम थी. मिक्स्ड टीम इवेंट्स में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर आसान जीत दर्ज की. के श्रीकांत और पीवी सिंधु ने अपने-अपने मैच जीते. भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में पाकिस्तानी जोड़ी को 21-9 से हराया. भारतीय खिलाड़ी अश्विनी और सुमीत की जोड़ी ने पहला गेम जीता. भारतीय खिलाड़ी अश्विनी और सुमीत ने पाकिस्तानी जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया है. इस तरह भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई. वहीं, इसके अलावा मेंस सिंगल्स में भारत के शीर्ष शटलर किदांबी श्रीकांत ने आसान जीत दर्ज की. उन्होंने अपने विरोधी को 21-7 से हरा दिया.
भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली जीत
CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में घाना को 5-0 से हरा दिया. भारत के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सलिमा टेटे ने भी स्कोर किया. अब भारतीय महिला टीम शनिवार (30 जुलाई) को वेल्स के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप मैच में उतरेगी.
एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने टीम इंडिया के मुंह से छीनी जीत
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीन विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने आठवें ओवर में सिर्फ 49 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि मानो टीम इंडिया आसानी से यह मै जीत लेगी. लेकिन एश्ले गार्डनर नाबाद 52 और ग्रेस हैरिस 37 ने मैच का पासा पलट दिया.
बारबाडोस पर भारत की आसान जीत
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष सिंगल टीम ने बाराबडोस को 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज की. मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से बाराबडोस की टीम पर हावी रही.