Manika Batra: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) से भारत के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, टेबल टेनिस में मनिका बत्रा (Manika Batra) ने अपना मैच जीत लिया है. मनिका बत्रा ने पहले गेम में 11-5 से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे गेम में 11-3 और तीसरे गेम में 11-2 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका पर 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय स्टार मनिका बत्रा के सामने मुशफिकुह कलाम (Mushafikuh Kalam) थी.
मनिका बत्रा की एकतरफा जीत
भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) ने पहले गेम में मुशफिकुह कलाम (Mushafikuh Kalam) को 11- 5 के अंतर से हरा दिया. पहले गेम के दौरान वह अपने विरोधी खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी रही. वहीं, दूसरे गेम में भी मनिका बत्रा ने अपने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने इस गेम को भी एकतरफा अंदाज में आसानी से जीत लिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत 2-0 से आगे
वहीं, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली है. इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने होंगी. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) होंगी. इसके अलावा भारतीय टीम को स्मृति मंधाना (Smrti Mandhaana), शेफाली वर्मा (Shefali Verma), यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलती है.
ये भी पढ़ें-
Commonwealth Games 2022: महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, भारत को यह टीम देगी कड़ी टक्कर
IND-W vs AUS-W Score Live: शुरू हुआ मुकाबला, भारत के लिए स्मृति-शेफाली कर रही ओपनिंग