CWG 2022 Day 10 Indian Winners: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 10वां दिन (7 अगस्त) भारत के लिए अब तक का सबसे बेहतर दिन रहा. इस दिन भारत की झोली में 5 गोल्ड समेत 15 पदक आए. इसी के साथ भारत के कुल पदक भी 50 पार हो गए. बर्मिंघम में भारतीय खिलाड़ी (Indian Athlete) अब तक 18 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य पदक जीत चुके हैं. 10वें दिन भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी कौन-कौन रहे? यहां पढ़ें...
1. हॉकी (ब्रॉन्ज)
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी. निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर था. इसके बाद शूट ऑउट में भारतीय टीम 2-1 से विजय रही. भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ में कोई पदक जीता.
2. नीतू (गोल्ड)
महिलाओं की मिनिममवेट कैटेगरी (45-48kg) के फाइनल मुकाबले में नीतू ने इंग्लिश बॉक्सर डैमी जेड रेज़तान को शिकस्त देकर गोल्ड जीता. उन्होंने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता. पांचों जजों ने एक मत होकर नीतू को 5-0 से विजय घोषित किया.
3. अमित पंघाल (गोल्ड)
पुरुषों के फ्लाईवेट कैटेगरी (48-51 किग्रा) के फाइनल में अमित ने इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. अमित ने इंग्लिश बॉक्सर को 5-0 से हराया.
4. एल्डोस पॉल (गोल्ड)
पुरुषों के ट्रिपल जंप में भारतीय एथलीट एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड जीता. वह कॉमनवेल्थ के इतिहास में ट्रिपल जंप का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने.
5. अब्दुल्ला अबुबकर (सिल्वर)
पुरुषों के ट्रिपल जंप में भारत के अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर लंबी छलांग लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वह अपने हमवतन एल्डोस पॉल से .01 मीटर पीछे रहे.
6. संदीप (ब्रॉन्ज)
पुरुषों की 10000 मीटर पैदल चाल में संदीप ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने 38:42.33 मिनट में अपनी रेस पूरी की. कनाडा के इवांस ने 38.37.36 मिनट में रेस खत्म कर स्वर्ण पदक जीता.
7. अन्नू रानी (ब्रॉन्ज)
महिलाओं की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में अन्नू रानी ने 60 मीटर दूर भाला फेंकते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. यहां ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ने 64 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
8. निकहत जरीन (गोल्ड)
बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने नॉर्दन आयरलैंड की कार्ली को एकतरफा शिकस्त दी. पांचों जजों ने एकमत होकर 5-0 से निकहत को विजेता घोषित किया.
9. शरत कमल-साथियान गणानाशेखरन (सिल्वर)
टेबल टेनिस के पुरुष डबल्स में शरथ कमल और साथियान गणानाशेखरन की जोड़ी को सिल्वर मेडल मिला. यह जोड़ी फाइनल मुकाबले में गोल्ड से चूक गई. इंग्लैंड के ड्रिंकहॉल पॉल और लियम पिचफोर्ड के खिलाफ इन्हें हार का सामना करना पड़ा.
10. दीपिका पल्लीकल-सौरव घोषाल (ब्रॉन्ज)
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने स्क्वाश के मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता. इस जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया की लोब्बन डोना और पिले कैमरून की जोड़ी को 2-0 से शिकस्त दी.
11. किदांबी श्रीकांत (ब्रॉन्ज)
बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने कांस्य पदक जीता. सेमीफाइनल हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच में उन्होंने सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों 21-15, 21-18 में हराया.
12. महिला क्रिकेट टीम (सिल्वर)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपने गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 रन से रोमांचक शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारतीय टीम गोल्ड तो चूकी लेकिन सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया.
13. अचंता शरत कमल- श्रीजा अकुला (गोल्ड)
टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन को हराकर गोल्ड जीता. फाइनल मुकाबले में यह जोड़ी 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से जीती.
14. त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद (ब्रॉन्ज)
बैडमिंटन महिला डबल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला की जोड़ी विजय रही. इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की सुआन यू वेंडी चेन और सोमरविल की जोड़ी को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से हराया.
15. सागर अहलावत (सिल्वर)
बॉक्सिंग की हेवीवेट कैटेगरी (92 KG) में सागर अहलावत ने सिल्वर अपने नाम किया. वह गोल्ड से चूक गए. फाइनल में उन्हें इंग्लैंड के डेलिशियस ओरी ने 5-0 से हराया और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
CWG 2022: बॉक्सिंग में आया पहला गोल्ड, हरियाणा की नीतू ने एकतरफा अंदाज में जीता फाइनल
CWG 2022: ट्रिपल जंप में भारत को दो मेडल, एल्डोस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला ने जीता सिल्वर