Commonwealth Games 2022 Day 10 Live: बॉक्सिंग में सागर अहलावत ने जीता सिल्वर, टेबल टेनिस डबल्स में शरथ कमल और श्रीजा की जोड़ी ने जीता गोल्ड
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत के कई खिलाड़ी गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेंगे. यहां आप लाइव अपडेट पढ़ सकते हैं...
LIVE
Background
Commonwealth Games 2022 Live: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में हो रहा है. इसमें भारत का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने 9वें दिन तक कुल 40 मेडल जीते. अब उसे अपने खिलाड़ियों से 10वें दिन भी मेडल की उम्मीद होगी. भारत ने अभी तक 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. रविवार को भारत के कई खिलाड़ी अहम मुकाबलों के लिए मैदान में होंगे. महिला क्रिकेट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
रविवार को भारत की शुरुआत विमेन्स हॉकी मैच से होगा. भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से ब्रॉन्ज मेडल से होगा. यह मैच दोपहर में 1.30 बजे से शुरू होगा. इसके बाद स्टार शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में जीआ मिन येओ के खिलाफ 2.20 बजे से मैदान में होंगी. इसके बाद दोपहर 2.45 से मेन्स ट्रिपल जंप का फाइनल आयोजित होगा. बॉक्सर अमित पंघल फाइनल मैच खेलने रिंग में उतरेंगे. उनका मैच दोपहर 3.15 से शुरू होगा. वहीं संदीप कुमार 10 हजार मीटर रेस वॉक के फाइनल के लिए मैदान में होंगे.
भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था. अब वे फाइनल मैच में कार्ले मैकनाउल के खिलाफ शाम 7 बजे से मैदान में होंगी. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रात 9.30 बजे से मैदान में होगी. यह मैच जीतने वाली टीम गोल्ड मेडल जीतेगी.
गौरतलब है कि मेडल लिस्ट में 9वें दिन तक ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा. उसने 59 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके साथ-साथ 46 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किए हैं. इस तरह उसने कुल 155 मेडल जीते हैं. जबकि इंग्लैंड ने 50 गोल्ड, 52 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
फाइनल में हारे सागर अहलावत, सिल्वर से संतोष करना पड़ा
CWG 2022: भारतीय बॉक्सर सागर अहलावत 92 किलोग्राम कैटेगरी में फाइनल मुकाबले में हार गए. वह फाइनल में गोल्ड के लिए भिड़े थे. हालांकि, इस हार के बाद उन्हें सिल्वर मेडल मिला. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग में भारत का यह सातवां मेडल है. फाइनल मुकाबले में भारत के सागर अहलावत हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद ने जीता ब्रॉन्ज
2022 कॉमनवेलथ गेम्स में भारत को एक और मेडल मिल गया है. बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत की जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद ने ब्रॉन्ड मेडल जीता है.
TT में भारतीय मिक्स्ड डबल्स टीम ने जीता गोल्ड
टेबल टेनिस में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने यह मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने चार गेम जीते, वहीं मलेशिया की जोड़ी को सिर्फ एक गेम में जीत नसीब हुई.
श्रीकांत ने जीता ब्रॉन्ज
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. अब भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से हरा दिया. इसके साथ ही 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 51 हो गई है.
टेबल टेनिस में फाइनल में पहुंचे शरथ
टेबल टेनिस में मेन सिंगल के सेमीफाइनल मुकाबले में अचंता शरत कमल ने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 11-8, 11-8, 8-11, 11-7, 9-11, 11-8 के अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वह फाइनल में पहुंच गए हैं और उन्होंने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है.