Commonwealth Games 2022 Day 10 Live: बॉक्सिंग में सागर अहलावत ने जीता सिल्वर, टेबल टेनिस डबल्स में शरथ कमल और श्रीजा की जोड़ी ने जीता गोल्ड

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत के कई खिलाड़ी गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेंगे. यहां आप लाइव अपडेट पढ़ सकते हैं...

ABP Live Last Updated: 08 Aug 2022 01:43 AM
फाइनल में हारे सागर अहलावत, सिल्वर से संतोष करना पड़ा

CWG 2022: भारतीय बॉक्सर सागर अहलावत 92 किलोग्राम कैटेगरी में फाइनल मुकाबले में हार गए. वह फाइनल में गोल्ड के लिए भिड़े थे. हालांकि, इस हार के बाद उन्हें सिल्वर मेडल मिला. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग में भारत का यह सातवां मेडल है. फाइनल मुकाबले में भारत के सागर अहलावत हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. 

जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद ने जीता ब्रॉन्ज

2022 कॉमनवेलथ गेम्स में भारत को एक और मेडल मिल गया है. बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत की जॉली ट्रीसा और गायत्री गोपीचंद ने ब्रॉन्ड मेडल जीता है. 

TT में भारतीय मिक्स्ड डबल्स टीम ने जीता गोल्ड

टेबल टेनिस में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने यह मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने चार गेम जीते, वहीं मलेशिया की जोड़ी को सिर्फ एक गेम में जीत नसीब हुई.

श्रीकांत ने जीता ब्रॉन्ज

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. अब भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में सिंगापुर के जिया हेंग तेह को लगातार गेमों में 21-15, 21-18 से हरा दिया. इसके साथ ही 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 51 हो गई है.

टेबल टेनिस में फाइनल में पहुंचे शरथ

टेबल टेनिस में मेन सिंगल के सेमीफाइनल मुकाबले में अचंता शरत कमल ने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 11-8, 11-8, 8-11, 11-7, 9-11, 11-8 के अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वह फाइनल में पहुंच गए हैं और उन्होंने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है. 

भारत के 50 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत का मेडल टैली लगातार तेजी से बढ़ रहा है. अब दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी ने स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारतीय जोड़ी ने इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया की लोब्बन डोना और पिले कैमरून की जोड़ी को 2-0 से हराया. पल्लीकल और सौरव ने पहला गेम 11-8 और दूसरा गेम 11-4 से जीता.

टीटी में शरथ का मुकाबला शुरू

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस में पुरुष सिंगल के सेमीफाइनल मुकाबले में शरथ अंचल का मैच शुरू हो गया है. वह इंग्लैंड के पॉल डिंकहॉल से भिड़ रहे हैं. यह मैच जीतने पर शरथ कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लेंगे.

गोल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही टीम इंडिया

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. दोनों टीमों में जो जीतेगा उसे गोल्ड मिलेगा. वहीं हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल मिलेगा.

टेबल टेनिस में टीम इंडिया ने जीता सिल्वर मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वां दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा. टीम इंडिया ने गोल्ड और सिल्वर के साथ-साथ ब्रॉन्ज मेडल भी जीता. भारत को एक सिल्वर मेडल जी. साथियान और शरथ कमल की जोड़ी ने दिलाया. इन दोनों खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि इन्हें फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारत ने मेन्स डबल्स का फाइनल मुकाबला 2-3 से गंवा दिया.

निखत जरीन ने जीता सोना

भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. बॉक्सिंग में महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 48वां मेडल है और बॉक्सिंग में तीसरा गोल्ड है.

पहले राउंड में निखत ने बनाई बढ़त

भारत की स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने फाइनल मुकाबले के पहले राउंड में 5-0 की बढ़त बना ली है. निखत फाइनल मुकाबले में गोल्ड के लिए खेल रही हैं. फाइनल में निखता का मुकाबला एमसी नॉल से हो रहा है.

सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी फाइनल में

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के मेन डबल्स में भारत के सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल मैच में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के चैन पेंग सून और टैन कियान मेंग की जोड़ी को 21-6, 21-15 से हराया. इसके साथ ही भारतीय जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है.

टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला को मिली हार

टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में भारत की श्रीजा अकुला को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की यंगजी लियू ने 4-3 से हराया.

भारत की अनु रानी ने विमेन्स जैवलिन थ्रो में जीता ब्रॉन्ज

भारत की अनु रानी ने विमेन्स जैवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने आखिरी थ्रो में जैवलिन 60 मीटर की दूरी तक फेंका.

भारत के संदीप कुमार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत के संदीप कुमार ने मेन्स 10000 मीटर रेस वॉक में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वे फाइनल मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे.

फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मेन्स सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने सेमीफाइनल में सिंगापुर के शटलर को हराया. 

भारत के एल्धोस पॉल ने ट्रिपल जंप में जीता गोल्ड मेडल

भारत के एल्धोस पॉल ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीता. 

अमित पंघल ने जीता गोल्ड मेडल

भारत के बेहतरीन बॉक्सर अमित पंघल ने फाइनल में इंग्लैंड के कियारन मैकडोल्ड को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही पंघल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. 

पीवी सिंधु ने फाइनल में बनाई जगह

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की. उन्होंने सिंगापुर की खिलाड़ी को 2-0 से हराया. सिंधु ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने पहला गेम 21-19 और दूसरा गेम 21-17 से जीता.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता

जल्द ही शुरू होगा श्रीकांत और लक्ष्य का मुकाबला

भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और किदाम्बी श्रीकांत अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए दोपहर 3.10 बजे से मैदान में होंगे.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम 1-1 की बराबरी पर, पेनल्टी शूटआउट से तय होगा रिजल्ट

महिला हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल के लिए चल रहे मुकाबले में टाइम पूरा होने तक भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं. अब पेनल्टी शूटआउट से रिजल्ट तय होगा.

हाफ टाइम तक टीम इंडिया ने बनाई 1-0 की बढ़त

महिला हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल के लिए चल रहे मुकाबले में भारत ने हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बना ली है. 

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु मैदान में

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान में हैं. उनका गेम शुरू हो चुका है. 

ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैदान में उतरी भारतीय महिला हॉकी टीम

महिला हॉकी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. यह मैच जीतने वाली टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 लाइव अपडेट

नमस्कार, आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 10वां दिन है. भारत की ओर से आज भी कई खिलाड़ी गोल्ड मेडल की दावेदारी के साथ मैदान में उतरेंगे. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

बैकग्राउंड

Commonwealth Games 2022 Live: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में हो रहा है. इसमें भारत का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने 9वें दिन तक कुल 40 मेडल जीते. अब उसे अपने खिलाड़ियों से 10वें दिन भी मेडल की उम्मीद होगी. भारत ने अभी तक 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. रविवार को भारत के कई खिलाड़ी अहम मुकाबलों के लिए मैदान में होंगे. महिला क्रिकेट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.


रविवार को भारत की शुरुआत विमेन्स हॉकी मैच से होगा. भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से ब्रॉन्ज मेडल से होगा. यह मैच दोपहर में 1.30 बजे से शुरू होगा. इसके बाद स्टार शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में जीआ मिन येओ के खिलाफ 2.20 बजे से मैदान में होंगी. इसके बाद दोपहर 2.45 से मेन्स ट्रिपल जंप का फाइनल आयोजित होगा. बॉक्सर अमित पंघल फाइनल मैच खेलने रिंग में उतरेंगे. उनका मैच दोपहर 3.15 से शुरू होगा. वहीं संदीप कुमार 10 हजार मीटर रेस वॉक के फाइनल के लिए मैदान में होंगे.


भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था. अब वे फाइनल मैच में कार्ले मैकनाउल के खिलाफ शाम 7 बजे से मैदान में होंगी. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रात 9.30 बजे से मैदान में होगी. यह मैच जीतने वाली टीम गोल्ड मेडल जीतेगी.


गौरतलब है कि मेडल लिस्ट में 9वें दिन तक ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा. उसने 59 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके साथ-साथ 46 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किए हैं. इस तरह उसने कुल 155 मेडल जीते हैं. जबकि इंग्लैंड ने 50 गोल्ड, 52 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.