India's schedule on August 8 at CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज (8 अगस्त) आखिरी दिन है. आज कुल 12 गोल्ड मेडल दांव पर हैं. यहां भारतीय खिलाड़ी (Indian Athletes) भी 5 गोल्ड अपनी झोली में डालने के लिए मैदान में उतरेंगे. टेबल टेनिस, बैडमिंटन और हॉकी में भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे.
बैडमिंटन में जहां पीवी सिंधु (PV Sindhu) और लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) अपने-अपने सिंगल्स मुकाबलों में एक्शन में नजर आएंगे. वहीं टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल (Achanta Shrath Kamal) गोल्ड के लिए जोर लगाएंगे. आखिरी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) गोल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. ऐसा है आज भारत का पूरा शेड्यूल...
बैडमिंटन
दोपहर 1.20 बजे: पीवी सिंधु बनाम मिशेल ली (वुमंस सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच)
दोपहर 2.10 बजे: लक्ष्य सेन बनाम जी योंग एनजी (मेंस सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच)
दोपहर 3 बजे: सात्विकसाईं राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (मेंस डबल्स गोल्ड मेडल मैच)
टेबल टेनिस
दोपहर 3.35 बजे: साथियान गणानाशेखरन बनाम पॉल ड्रिंकहॉल (मेंस सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच)
शाम 4.25 बजे: अचंता शरत कमल बनाम लियाम पिचफोर्ड (मेंस सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच)
हॉकी
शाम 5 बजे: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेंस हॉकी गोल्ड मेडल मैच)
अब तक भारत की झोली में आए 55 पदक
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 55 पदक अपने नाम किए हैं. इनमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज हैं. भारत को सबसे ज्यादा पदक कुश्ती और वेटलिफ्टिंग से मिले हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने कुश्ती में 12 पदक और वेटलिफ्टिंग में 10 पदक जीते हैं.
यह भी पढ़ें...
CWG 2022: बॉक्सिंग में आया पहला गोल्ड, हरियाणा की नीतू ने एकतरफा अंदाज में जीता फाइनल
CWG 2022: ट्रिपल जंप में भारत को दो मेडल, एल्डोस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला ने जीता सिल्वर