CWG 2022: पंजाबी परफॉरमेंस ने क्लोजिंग सेरेमनी में बांधा समां, सिंगापुर की खिलाड़ी बनी बेस्ट प्लेयर

Commonwealth Games 2022 Day 11 Live Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन का हर अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए एबीपी न्यूज के साथ.

ABP Live Last Updated: 09 Aug 2022 02:15 AM
फेंग टियानवेई को चुना गया ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’

सिंगापुर की टेबल टेनिस खिलाड़ी फेंग टियानवेई को बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया. उन्हें डेविड डिक्सन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

समापन समारोह

एलेक्जेंडर स्टेडियम में गूंजा भांगड़ा

बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में जोरदार भांगड़ा बजा. ब्रिटिश बैंड्स के बाद पंजाबी म्यूजिक ने समा बांध दिया.





क्लोजिंग सेरेमनी

72 देशों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

2022 कॉमनवेल्त गेम्स में 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया था. जिस तरह 28 जुलाई को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी धमाकेदार हुई थी, ठीक उसी तरह क्लोजिंग सेरेमनी का भी शानदार आय़ोजन हो रहा है. बर्मिंघम की सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक क्रांति और जीवन को रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए पेश किया जा रहा है. 

क्लोजिंग सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी में जहां हर देश के खिलाड़ी अलग अलग होते हैं, लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी में सभी देशों के खिलाड़ी एक साथ होते हैं. सभी देशों के एथलीट्स आ रहे हैं. हालांकि, अभी तक भारत के खिलाड़ी नहीं पहुंचे हैं. कुछ देर में भारतीय दल भी आएगा. 

बर्मिंघम के पारंपरिक संगीत के साथ हुई शुरुआत

समापन समारोह शुरू हुआ

बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 877 मेडल बांटे गए. इसमें 5000 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया.

सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाले 5 देश

ऑस्ट्रेलिया – 67
इंग्लैंड – 57
कनाडा – 26
भारत – 22
न्यूजीलैंड – 20

कुछ देर में शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी

10 दिनों तक चले बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का आज समापन होने जा रहा है. कुछ देर में क्लोजिंग सेरेमनी शुरू होगी. भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल (Sharath Kamal) और मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे. 

भारत ने हासिल किए 61 मेडल, 22 गोल्ड पर किया कब्जा

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 61 मेडल अपने नाम किए. इस बार भारत ने कुल 22 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. इनमें 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती (Wrestling) और वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) से आए हैं. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 पदक दिलाए हैं और वेटलिफ्टर्स ने 10 मेडल झोली में डाले हैं. बॉक्सिंग (Boxing) में भी भारत को 7 पदक मिले हैं. वहीं बैडमिंटन में भारत को 3 गोल्ड मेडल मिले हैं.

यहां देख सकेंगे क्लोजिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बर्मिघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के क्लोजिंग सेरेमनी (समापन समारोह) के लिए टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल और मुक्केबाज निकहत जरीन को भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना है. क्लोजिंग सेरेमनी आप टीवी पर सोनी सिक्स, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3 और सोनी टेन 4 पर देख सकते हैं. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी. क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे से होगी.

रात 12.30 बजे शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे शुरू होगी. भारत की ओर से क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक शरथ कमल और निखत जरीन होंगे. 

चौथे स्थान पर रहा भारत

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने चौथे स्थान पर फिनिश किया है. भारत ने कुल 61 मेडल हासिल किए. भारत के हिस्से में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल आए. 

हॉकी- भारत को मिला सिल्वर मेडल

हॉकी में भारत को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 7-0 से हराया है. ऑस्ट्रेलिया ने 60 मिनट के मैच में भारत को एक भी पेनल्टी कॉर्नर का मौका नहीं दिया. हालांकि फाइनल से पहले तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने किया आठवां गोल

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के मेंस हॉकी फाइनल में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया 7-0 से आगे चल रहा है. मैच में आखिरी 6 मिनट का खेल बचा है.

हॉकी में भारत पिछड़ा

भारतीय टीम हॉकी का गोल्ड गंवाते हुए नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया 7-0 की बढ़त बना चुका है. मैच में अब सिर्फ 12 मिनट का वक्त बाकी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में हॉकी का एक और गोल्ड लगभग कंफर्म हो चुका है.

भारत को मिला 22वां गोल्ड

40 साल की उम्र में अचंता शरत कमल ने भारत को एक और गोल्ड दिला दिया है. अचंता शरत कमल ने लियाम पिचफोर्ड को हराया. भारत के लिए यह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 22वां गोल्ड मेडल है.

बैडमिंटन- भारत के खाते में आया एक और गोल्ड

बैडमिंटन में सात्विकसाईं राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. सात्विकसाईं राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया है. सात्विकसाईं राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी को फाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में हराया.

हॉकी- हॉफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया आगे

हॉफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 5-0 से बढ़त बना रखी है. ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से कॉमनवेल्थ गेम्स में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतता हुआ दिख रहा है. भारत के लिए यहां से मैच में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल है.

ऑस्ट्रेलिया ने किया 5वां गोल

भारत के लिए अब मैच में वापसी करना नामुमकिन होगा. ऑस्ट्रेलिया 5वां गोल कर चुका है. भारत अपना खाता भी नहीं खोल पाया है. ऑस्ट्रेलिया गोल्ड मैच के मुकाबले में 5-0 से आगे है.

ऑस्ट्रेलिया ने किया चौथा गोल

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया एक और गोल करने में कामयाब हो गया है. ऑस्ट्रेलिया अब भारत के ऊपर 4-0 से बढ़त बना चुका है.

ऑस्ट्रेलिया ने किया एक और गोल

ऑस्ट्रेलिया दूसरे क्वार्टर में भी भारत को वापसी का मौका नहीं दे रहा है. दूसरे क्वार्टर के 7वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने गोल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया मैच में 3-0 से बढ़त बना चुका है. भारत के लिए गोल्ड मेडल की राह बेहद मुश्किल हो गई है.

हॉकी- पहले क्वार्टर में पिछड़ा भारत

भारतीय टीम हॉकी के फाइनल मुकाबले में पिछड़ती हुई नज़र आ रही है. पहले ही क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को दबाव में डाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया पहले क्वार्टर में 2-0 से बढ़त बना चुका है.

टेबल टेनिस में भारत को मिला ब्रॉन्ज

साथियान गणानाशेखरन ने टेबल टेनिस के ब्रॉन्ड मेडल मुकाबले पॉल ड्रिंकहॉल को हरा दिया है. साथियान ने भारत की झोली में एक और मेडल डाल दिया है. भारत के लिए आज का दिन शानदार साबित हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया बना रहा है दबाव

पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर दबाव बना रही है. मैच के पहले 8 मिनट में ही ऑस्ट्रेलिया दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब रहा है. हालांकि भारत ने दोनों पेनल्टी कॉर्नर का बचाव किया है.

हॉकी का मुकाबला शुरू

बैडमिंटन में भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा है. भारत बैडमिंटन में दो गोल्ड मेडल जीत चुका है. अब सारी उम्मीदें हॉकी टीम के साथ हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला शुरू हो चुका है. भारतीय टीम से इतिहास रचने की उम्मीद है. भारत के लिए हालांकि ऑस्ट्रेलिया की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है.

लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड

भारत के लक्ष्य सेन ने कमाल कर दिया है. लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं. लक्ष्य सेन पहला गेम गंवा चुके थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और 2-1 से गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. 20 साल के लक्ष्य सेन ने भारत की झोली में बड़ी जीत डाल दी है.

लक्ष्य सेन की शानदार वापसी

लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की. लक्ष्य सेन 21-9 से दूसरा गेम जीतने में कामयाब रहे. अब मुकाबला 1-1 से बराबरी पर है. लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल की रेस में बने हुए हैं.

जी योंग ने जीता पहला गेम

गोल्ड मेडल के लिए हो रहे मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. जी योंग ने पहला गेम 21-19 से जीत लिया है. लक्ष्य सेन को गोल्ड मेडल की रेस में बने रहने के लिए दूसरा गेम हर हाल में जीतना होगा.

जी योंग चल रहे हैं आगे

जी योंग ने पहले गेम में बढ़त बना रखी है. शुरुआत में सेन ने योंग पर दबाव बनाया था. लेकिन योंग ने शानदार वापसी की और वह 17-15 से आगे चल रहे हैं. योंग पहला गेम जीतने के करीब हैं.

लक्ष्य सेन का मुकाबला शुरू

गोल्ड मेडल के लिए लक्ष्य सेन और जी योंग के बीच टक्कर शुरू हो गई है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक एक बार टक्कर हुई है जिसमें लक्ष्य सेन ने बाजी मारी है.

अब लक्ष्य सेन पर नज़र

भारत को बैडमिंटन में दो और गोल्ड मेडल की उम्मीद है. भारत के लक्ष्य सेन अब से कुछ ही देर बार मलेशिया के जी योंग एनजी के सामने होंगे. लक्ष्य सेन अगर गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहते हैं तो मेडल टेली में भारत न्यूजीलैंड को पछाड़ देगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का पहला गोल्ड

यह कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का पहला गोल्ड मेडल है. 2014 में पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थीं. 2018 में पीवी सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल मिला था. लेकिन इस बार पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही सिंधु ने दिखा दिया है कि 2024 में पेरिस ओलंपिक में भी उनकी नज़र गोल्ड मेडल पर होगी.

पीवी सिंधु के नाम गोल्ड मेडल

पीवी सिंधु ने कमाल कर दिया है. सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता. पीवी सिंधु ने मिशेल ली को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराया. सिंधु ने गोल्ड जीतकर एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्यों वो भारत की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

ली की शानदार वापसी

दूसरे गेम में मिशेल ली ने शानदार वापसी की है. मुकाबला अब 16-12 पर आ गया है. सिंधु के पास हालांकि अभी चार प्वाइंट की लीड है. 

पीवी सिंधु चल रही हैं आगे

पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी आगे चल रही हैं. सिंधु दूसरे गेम में 11-6 से आगे चल रही हैं. ली के पास सिंधु के खेल का कोई जवाब नहीं है. सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड मेडल जीतने के करीब पहुंच गई हैं.

पहला गेम सिंधु के नाम

पीवी सिंधु एक बार फिर से दिखा रही हैं कि क्यों वो दुनिया की सबसे बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं. मिशेल ली को पहले गेम में पीवी सिंधु ने 15-21 से हरा दिया है. सिंधु गोल्ड मेडल जीतने से अब सिर्फ एक गेम दूर हैं. भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आता हुआ दिखाई दे रहा है.

पहला गेम जीतने के करीब सिंधु

पीवी सिंधु पहला गेम जीतने के करीब पहुंच गई हैं. पीवी सिंधु ने पहले गेम में 16-10 से बढ़त बना रखी है. मिशेल ली हालांकि वापसी की पूरी कोशिश कर रही हैं. 

सिंधु मजबूत कर रही हैं पकड़

पीवी सिंधु पहले गेम में 10-8 से आगे चल रही हैं. सिंधु मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. हालांकि मिशेल ली से सिंधु को बेहद कड़ी टक्कर मिल रही है. सिंधु को गोल्ड मेडल जीतने के लिए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा.

मिशेल ली की वापसी

मिशेल ली गोल्ड मेडल के लिए हो रहे मैच में सिंधु को कड़ी टक्कर दे रही हैं. ली पहले गेम में 1-3 से पीछे थीं. लेकिन अब ली पहले गेम को 4-4 पर ले आई हैं. दोनों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिल रही है.

सिंधु की शानदार शुरुआत

पीवी सिंधु ने मैच की शानदार शुरुआत की है. सिंधु ने ली को स्कोर करने के मौके नहीं दिए हैं. फिलहाल सिंधु 3-1 से आगे चल रही हैं.

पीवी सिंंधु का मैच शुरू

पीवी सिंधु का मैच शुरू हो गया है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का सफर शानदार रहा है. पीवी सिंधु ने अपने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में हालांकि सिंधु को थोड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा था. लेकिन भारतीय फैंस को आज सिंधु से गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

मिशेल ली है सिंधु की टक्कर

पीवी सिंधु की टक्कर कनाडा की मिशेल ली से है. पीवी सिंधु की फिटनेस पर भी सबकी नज़र रहेगी. पीवी सिंधु के लिए गोल्ड मेडल की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है.

थोड़ी देर में शुरू होगा पीवी सिंधु का मैच

भारत की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का मुकाबला अब से थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. पीवी सिंधु बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में उतरेंगी. भारत को पीवी सिंधु से गोल्ड से कम की उम्मीद नहीं होगी.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

Commonwealth Games 2022 Live: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज आखिरी दिन है. आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों की नज़र 5 गोल्ड मेडल जीतने पर होगी. भारत फिलहाल 18 गोल्ड समेत 55 मेडल अपने नाम कर चुका है. अगर भारतीय खिलाड़ी आखिरी दिन पांच गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहते हैं तो उसके पास मेडल टेली में चौथे स्थान पर फिनिश करने का मौका रहेगा.


भारतीय खिलाड़ी आज कॉमनवेल्थ गेम्स के बड़े मुकाबलों में नज़र आएंगे. गोल्ड मेडल के लिए भारतीय हॉकी टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ है. टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद ही देश में फिर से हॉकी को लेकर उत्साह बढ़ा है. अगर भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स में हॉकी का गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब होते हैं तो इसे देश में हॉकी के सुनहरे इतिहास की वापसी के तौर पर भी देखा जा सकता है.


इसके अलावा भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए विमेन सिंगल्स के फाइनल में नज़र आएंगी. लक्ष्य सेन ने अपने सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में खेलते हुए दिखेंगे. टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल की नज़र गोल्ड मेडल पर होगी. 


दोपहर 1.20 पर ही पीवी सिंधु का मुकाबला मिशेल ली से होगी. इसके बाद दोपहर 2.10 बजे पर लक्ष्य सेन की टक्कर जी योंग एनजी से होगी.  दोपहर 3 बजे सात्विकसाईं राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (मेंस डबल्स गोल्ड मेडल मैच) होगा. 


शाम 4.25 बजे अचंता शरत कमल बनाम लियाम पिचफोर्ड मेंस सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच में भिड़ते हुए नज़र आएंगे. शाम 5 बजे हॉकी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टक्कर देखने को मिलेगी. 


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो अब तक भारत ने 55 मेडल अपने नाम किए हैं. भारत ने 18 गोल्ड के अलावा 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.