Commonwealth Games 2022 Live: लवलीना बोरगोहेन ने गोल्ड की तरफ बढ़ाया मज़बूत कदम, मलेशिया से हारी भारतीय टेबल टेनिस टीम
Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 1 Live Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को मेडल की उम्मीद है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
LIVE
Background
Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 1 Live: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में किया जा रहा है. इसके दूसरे दिन भारत को मेडल की उम्मीद होगी. टीम इंडिया वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से मेडल की उम्मीद में होगी. आयोजन के पहले दिन भारत के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ डेब्यू में हार का सामना करना पड़ा.
दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे से भारतीय बैडमिंटन टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी. जबकि वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव और गुरुराजा अपनी किस्मत आजमाएंगे. भारत की टेबल टेनिस टीम दोपहर 2 बजे से गुयाना के खिलाफ मैच खेलेगी. यह महिला वर्ग का मुकाबला होगा. जबकि पुरुष वर्ग की टीम नॉर्थन आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी.
कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत के लिए तैराकी में कुशाग्र रावत बेहतरीन प्रदर्शन किया. वे दूसरे दिन दोपहर 3 बजे से 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना दम दिखाएंगे. जबकि बॉक्सिंग में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. वेटलिफ्टिंग में मिराबाई चानू से भी उम्मीद होगी. वे 55 किलोग्राम महिला वर्ग में दांव लगाएंगे.
भारत की महिला हॉकी का मुकाबला वेल्स से होगा. यह मैच रात 11.30 बजे से होगा. जबकि बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलेगी. यह मैच रात 11.30 बजे से होगा. लॉन बॉल्स में तानिया चौधरी से उम्मीद होगी. वे दोपहर एक बजे से मैदान में होंगी.
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को मेडल की उम्मीद है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. आयोजन के पहले दिन भारत के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ डेब्यू में हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम का सफर खत्म
टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया. यिंग हो ने 10-12,11-8,6-11,11-9,11-9 से मैच अपने नाम किया और निर्णायक मुकाबला जीतकर मैच भी अपने नाम किया. भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ यह मैच 2-3 से हार गई.
पीएम मोदी ने मीराबाई चानू को दी बधाई
मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह पहला गोल्ड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "असाधारण मीराबाई चानू. आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया. हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता और एक नया रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को."
मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड
Mirabai Chanu win gold: बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया. महिलाओं की वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया. उन्होंने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. इसके अलावा उन्होंने गेम रिकॉर्ड भी बनाया.
मीराबाई चानू जीत सकती हैं गोल्ड
महिलाओं के वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई चानू गोल्ड मेडल के करीब हैं. हालांकि, मीराबाई स्नैच में तीसरे प्रयास में नाकाम हो गई थीं. उन्होंने 90 किलो वजन चुना था, जिसे वह उठा नहीं पाईं. हालांकि, स्नैच राउंड समाप्त होने के बाद वह 88 किलो के साथ शीर्ष पर रहीं.
राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की
मीराबाई चानू ने दूसरे प्रयास में 88 किलो का भार उठाया. उन्होंने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब मीराबाई की बढ़त 12 किलो की हो गई है. मीराबाई ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास में 84 किग्रा भार उठा लिया. उन्होंने पहले प्रयास में ही आठ किलो की बढ़त बना ली है.