Commonwealth Games 2022 Live: लवलीना बोरगोहेन ने गोल्ड की तरफ बढ़ाया मज़बूत कदम, मलेशिया से हारी भारतीय टेबल टेनिस टीम

Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 1 Live Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को मेडल की उम्मीद है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

ABP Live Last Updated: 31 Jul 2022 12:23 AM
भारतीय टीम का सफर खत्म

टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया. यिंग हो ने 10-12,11-8,6-11,11-9,11-9 से मैच अपने नाम किया और निर्णायक मुकाबला जीतकर मैच भी अपने नाम किया. भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ यह मैच 2-3 से हार गई.

पीएम मोदी ने मीराबाई चानू को दी बधाई

मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह पहला गोल्ड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "असाधारण मीराबाई चानू. आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया. हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता और एक नया रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नवोदित एथलीटों को."

मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड

Mirabai Chanu win gold: बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया. महिलाओं की वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया. उन्होंने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. इसके अलावा उन्होंने गेम रिकॉर्ड भी बनाया.

मीराबाई चानू जीत सकती हैं गोल्ड

महिलाओं के वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई चानू गोल्ड मेडल के करीब हैं. हालांकि, मीराबाई स्नैच में तीसरे प्रयास में नाकाम हो गई थीं. उन्होंने 90 किलो वजन चुना था, जिसे वह उठा नहीं पाईं. हालांकि, स्नैच राउंड समाप्त होने के बाद वह 88 किलो के साथ शीर्ष पर रहीं.

राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की

मीराबाई चानू ने दूसरे प्रयास में 88 किलो का भार उठाया. उन्होंने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब मीराबाई की बढ़त 12 किलो की हो गई है. मीराबाई ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास में 84 किग्रा भार उठा लिया. उन्होंने पहले प्रयास में ही आठ किलो की बढ़त बना ली है.

मीराबाई चानू से गोल्ड की उम्मीद

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में महिलाओं के मुकाबले शुरू हो गए. 49 किग्रा भारवर्ग में भारत की स्टार खिलाड़ी मीराबाई चानू उतरेंगी. उनसे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

भारतीय टीम ने नॉदर्न आयरलैंड को 3-0 से दी मात

टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने नॉर्दन आयरलैंड को 3-0 से हरा दिया. पहले दो मैचों के बाद हरमीत देसाई ने ओवन काटकार्ट को 3-2 से हराकर भारत की जीत तय की. भारत ने यह मैच 3-0 से अपने नाम किया.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, गुरुराज पुजारी की उपलब्धि से बहुत खुश हूं. राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उन्होंने शानदार लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया. मैं उनकी खेल यात्रा में कई और उपलब्धियों की कामना करता हूं.





प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया ने बधाई दी

वेटलिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया ने बधाई दी. उन्होंने कहा, "कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल के लिए पी. गुरुराजा को बधाई. आपने कॉमवेल्थ गेम्स में भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है. ऐसे कई और प्रेरक कारनामों के लिए मेरी शुभकामनाएं."

सिल्वर के बाद भारत की झोली में आया ब्रॉन्ज

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा मेडल मिला है. वेटलिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. गुरुराज पुजारी ने पुरुषों के 61 किलो ग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का दूसरा मेडल है. इस मुकाबले में गोल्ड मेडल मलेशिया के मोहम्मद अंजील ने जीता. वहीं सिल्वर मेडल पापुआ न्यू गिनी के मोरे बायू ने अपने नाम किया. भारत के गुरुराज पुजारी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे. गुरुराज पुजारी ने 269 किलोग्राम भार ही उठाकर मेडल जीता. पुजारी ने स्नैच में 118 और क्लीन एंड जर्क में 151 किलोग्राम भार उठाया. पुजारी लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने में सफल रहे.

श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरूषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने सेमीफाइनल में 54.55 सेकंड के समय से सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वह अपनी हीट में चौथे और कुल सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोएत्जे ने दोनों सेमीफाइनल में सबसे तेज 53.67 सेकेंड का समय निकाला.

भारतीय महिला हॉकी टीम में कोरोना की एंट्री

कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक की पक्की उम्मीद लगाए बैठी भारतीय महिला हॉकी टीम पर कोरोना (COVID19) का खतरा मंडराने लगा है. टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर (Navjot Kaur) कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है.

संकेत सरगर के पिता का रिएक्शन

Birmingham 2022 Commonwealth Games, Sanket Sargar: बर्मिंघम में खेले जा रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए संकेत सरगर ने देश को पहला मेडल दिलाया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता. संकेत की इस उपलब्धि पर उनके पिता ने प्रतिक्रिया दी है. संकेत सरगर के पिता महादेव सरगर ने कहा, "महाराष्ट्र के संगली में रोजी-रोटी के लिए मैं चाय और पान की दुकान चलाता हूं. मेरी बेटी ने हरियाणा (खेलो इंडिया यूथ गेम्स) में महाराष्ट्र के लिए गोल्ड मेडल जीता और मेरे बेटे ने अब राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक जीता है."

सिल्वर मेडल जीतने के बावजूद खुश नहीं हैं संकेत सरगर

बर्मिंघम में खेले जा रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए संकेत सरगर ने देश को पहला मेडल दिलाया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, इसके बावजूद वह खुश नहीं हैं. संकेत बर्मिघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा, "मैं बहुत नाराज हूं. खुद से गुस्सा हूं. मैंने चार से गोल्ड के लिए तैयारी की थी."

संकेत ने दिलाया भारत को पहला सिल्वर मेडल

वेटलिफ्टिंग में संकेत ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया


 





टेबल टेनिस में टीम इंडिया ने गुयाना को हराया

टेबल टेनिस में भारत ने शानदार प्रदर्शनकरते हुए गुयाना को हरा दिया है. भारत ने 3-0 से जीत हासिल की. भारत की मनिका बत्रा ने सिंगल्स में 3-0 से जीत हासिल की. जबकि डबल्स में श्रीजा अकुला और रीत टेन्नीसन ने 3-0 से जीत हासिल की. 

लॉन बॉल्स में भारत-माल्टा के बीच खेला गया मैच टाई

लॉन बॉल्स में भारत और माल्टा के बीच खेला गया मैच टाई रहा. दोनों ही टीमों ने 16-16 पॉइंट्स बनाए. यह मुकाबला मेन्स ट्रिपल  ग्रुप का था. जबकि तानिया चौधरी को स्कॉटलैंड की डी होगन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला होगन ने 21-10 से जीता.

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को दी मात

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 2-0 से हराया. लक्ष्य ने पहले गेम में 21-18 और दूसरे गेम में 21-5 से जीत दर्ज की.

वेटलिफ्टिंग में संकेत का कमाल, भारत को मिल सकता है मेडल

भारतीय वेटलिफ्टर संकेत मेन्स के 55 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बना चुके हैं. उन्होंने पहली पारी में 107, दूसरी पारी में 111 और तीसरी बार में 113 किलोग्राम वेटलिफ्ट किया. 

टीम इंडिया की जोड़ी ने बैडमिंटन में श्रीलंका को हराया

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई जोड़ी को हरा दिया. भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में 2-0 से जीत हासिल की. भारत के लक्ष्य सेन मेन्स सिंगल मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाड़ी के साथ खेल रहे हैं.

बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत का मुकाबला श्रीलंका

बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत का मुकाबला श्रीलंका से चल रहा है. भारत के लिए माचिमांडा पोनप्पा और सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी खेल रहे हैं. 

लॉन बॉल्स में भारत का माल्टा से चल रहा है मुकाबला, टीम इंडिया ने बना ली है बढ़त

लॉन बॉल्स के मेन्स ट्रिपल ग्रुप में भारत का मुकाबला माल्टा से चल रहा है. टीम इंडिया बड़ी बढ़त के साथ खेल रही है. भारत के लिए नवनीत सिंह, मृदुल बोरगोहेन और चंदन कुमार सिंह दम दिखा रहे हैं.

बर्मिंघम में दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन कई भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. आप इन सभी का शेड्यूल यहां देख सकते हैं. 





कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन का लाइव अपडे

CWG 2022: नमस्कार, आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का दूसरा दिन है. इस आयोजन के पहले दिन कई भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. अब मैच के दूसरे दिन भारत को तैराकी और वेटलिफ्टिंग में मेडल मिलने की उम्मीद है. आप कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.  

बैकग्राउंड

Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 1 Live: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में किया जा रहा है. इसके दूसरे दिन भारत को मेडल की उम्मीद होगी. टीम इंडिया वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से मेडल की उम्मीद में होगी. आयोजन के पहले दिन भारत के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ डेब्यू में हार का सामना करना पड़ा. 


दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे से भारतीय बैडमिंटन टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी. जबकि वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव और गुरुराजा अपनी किस्मत आजमाएंगे. भारत की टेबल टेनिस टीम दोपहर 2 बजे से गुयाना के खिलाफ मैच खेलेगी. यह महिला वर्ग का मुकाबला होगा. जबकि पुरुष वर्ग की टीम नॉर्थन आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. 


कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत के लिए तैराकी में कुशाग्र रावत बेहतरीन प्रदर्शन किया. वे दूसरे दिन दोपहर 3 बजे से 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना दम दिखाएंगे. जबकि बॉक्सिंग में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. वेटलिफ्टिंग में मिराबाई चानू से भी उम्मीद होगी. वे 55 किलोग्राम महिला वर्ग में दांव लगाएंगे. 


भारत की महिला हॉकी का मुकाबला वेल्स से होगा. यह मैच रात 11.30 बजे से होगा. जबकि बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलेगी. यह मैच रात 11.30 बजे से होगा. लॉन बॉल्स में तानिया चौधरी से उम्मीद होगी. वे दोपहर एक बजे से मैदान में होंगी. 


गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को मेडल की उम्मीद है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. आयोजन के पहले दिन भारत के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ डेब्यू में हार का सामना करना पड़ा. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.