Commonwealth Games 2022 Medal Tally: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का आज तीसरा दिन है. अब तक 42 गोल्ड मेडल्स का फैसला हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) फिलहाल 13 गोल्ड के साथ मेडल टेबल में टॉप पर चल रहा है. उसने पहले दिन 8 गोल्ड समेत 16 मेडल जीते थे, दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई दल ने 5 गोल्ड समेत 16 पदक जीते. हालांकि तीसरे दिन अब तक उसके हिस्से एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज आया है. भारत (India) के लिए अच्छी बात यह है कि वेटलिफ्टिंग में आए दूसरे गोल्ड मेडल ने भारत को 9वें से छठे पायदान पर पहुंचा दिया है.

तीसरे दिन भारत को वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड दिलाया. इस गोल्ड के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 5 हो गई है. यह पांचों पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. इनमें दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज है.

मेडल टेबल में दूसरे पायदान पर मेजबान देश इंग्लैंड आ गया है. इंग्लैंड अब तक 7 गोल्ड, 13 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीत चुका है. उसने न्यूजीलैंड को पछाड़ा है. न्यूजीलैंड भी 7 गोल्ड अपने नाम कर चुका है. 72 देशों में से अब तक कुल 23 देशों ने पदक जीते हैं. टॉप-10 में कौन-कौन से देश शामिल हैं? यहां देखें.. 

नंबर देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल
1 ऑस्ट्रेलिया 13 9 12 34
2 इंग्लैंड 7 13 4 24
3 न्यूजीलैंड 7 4 2 13
4 कनाडा 3 3 5 11
5 स्कॉटलैंड 2 4 6 12
6 इंडिया 2 2 1 5
7 मलेशिया 2 0 1 3
8 दक्षिण अफ्रीका 2 0 2
9 नाइजीरिया 1 0 1 2
10 बरमुडा 1 0 0 1

 

यह भी पढ़ें..

CWG 2022: देश को पहला मेडल दिलाने वाले संकेत के पिता चलाते हैं पान की दुकान, ऐसी है इस वेटलिफ्टर की कहानी  

PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक है पीवी सिंधु का अल्टीमेट गोल, कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने को लेकर कही ये बात