CWG 2022 Day 4 India Schedule: बॉक्सिंग में भारत को अमित पंघाल से गोल्ड की उम्मीद, हॉकी टीम भी होगी मैदान में
CWG 2022 Day 4 India Schedule: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन वेटलिफ्टिंग के अलावा दूसरी खेलों में भी मेडल मिल सकता है. बॉक्सर अमित पंघाल से गोल्ड की उम्मीद रहेगी.
Commonwealth Games 2022 Day 4 India Schedule: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का आगाज शानदार रहा है. गेम्स के तीसरे दिन भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल आए. अब तक भारत तीन गोल्ड समेत 6 मेडल जीत चुका है. हालांकि अभी तक भारत ने अपने सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में ही जीते हैं. चौथे दिन दूसरे खेलों में भी भारत मेडल का अपना खाता खोल सकता है.
भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल टेली में 5वें स्थान पर है. चौथे दिन भारत को मेडल टेली में और ऊपर जाने की उम्मीद है. वेटलिफ्टिंग हालांकि भारत के लिए चौथे दिन भी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि 81 किलोग्राम भारवर्ग में अजय सिंह भारत की ओर से गोल्ड मेडल के लिए दावा पेश करेंगे. अजय सिंह का मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा. इसके अलावा मेंस हॉकी में भारत की टक्कर इंग्लैंड कस
जूडो में दोपहर 2.30 बजे 60 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के विजय कुमार रिंग में उतरेंगे. भारतीय एथलीट साजन प्रकाश दोपहर 3.39 मिनट पर एक्वेटिक्स स्वीमिंग एंड पारा स्विमिंग के मेंस 100 मीटर बटरफ्लाय हीट 6 में मेडल के लिए दावा पेश करेंगे.
बॉक्सिंग के लिहाज से बेहद अहम दिन
वेटलिफ्टिंग में देर रात भी भारत के लिए मेडल की उम्मीद कायम रहेगी. रात 11 बजे महिलाओं के 71 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की हरजिंदर कौर मैदान में होंगी. वहीं देर रात 12.46 पर एक्वेटिक्स स्वीमिंग एंड पारा स्विमिंग के मेंस 50 मीटर फ्री स्टाइल S7 फाइनल में निरंजन मुकुंदन भारत की ओर से दावा ठोंकेगे.
रात 10 बजे बैडमिंटनमें भारत की मिक्स्ड डबल्स टीम सेमीफाइनल के मैदान में होगी. बॉक्सिंग के लिहाज से भारत के लिए आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है. शाम 4.45 पर 48 से 51 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए मेडल की बड़ी उम्मीद अमित पंघाल मैदान में होंगे. शाम 6 बजे 54 से 57 किलोग्राम भारवर्ग में मोहम्मद किस्मत आजमाएंगे. 75 से 80 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के आशीष कुमार मैदान में होंगे.
CWG 2022: अचिंता शेउली ने वेटलिफ्टिंग में जीता सोना, तीन गोल्ड के साथ भारत की झोली में आया छठा पदक