Commonwealth Games 2022 Live: बर्मिंघम में हुआ चमत्कार, हरजिंदर कौर ने जीता ब्रॉन्ज; भारत की झोली में आया 9वां मेडल

Birmingham CWG 2022 Day 4 Live: आज कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा दिन है. भारत को अपने कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. यहां पढ़िए कॉमनवेल्थ गेम्स लाइव अपडेट

ABP Live Last Updated: 02 Aug 2022 01:26 AM
भारत के अब कुल 9 मेडल हो गए

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के अब कुल 9 मेडल हो गए हैं. इसमें तीन गोल्ड हैं. भारत को जूडो में सुशीला देवी ने सिल्वर और विजय कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जिताया. वहीं हरजिंदर कौर ने वेटलिफ्टिंग के 71 किलोग्राम भारवर्ग में हरजिंदर कौर ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. वहीं लॉन बॉल और बैडमिंटन मिक्स्ड टीम में भी भारत के मेडल पक्के हैं.

हरजिंदर कौर को किस्मत से मिला मेडल

भारत की वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में किस्मत से ब्रॉन्ज मेडल मिला. क्लीन एंड जर्क में अपने अटैम्प्ट खत्म करने के बाद वह चौथे स्थान पर थीं, लेकिन नाइजीरिया की जॉय क्लीन एंड जर्क में अपने तीनों अटैम्प्ट में लिफ्ट नहीं कर पाईं और इसी वजह से उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिल गया.

भारतीय बैडमिंटन टीम फाइनल में

भारतीय टीम बैडमिंटन टीम फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराया. इस जीत के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. बैडमिंटन में भारत ने सिल्वर मेडल कर लिया है. अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना मलेशिया से होगा. भारतीय टीम मेलशिया के गोल्ड के लिए भिड़ेगी.

भारत की झोली में हुए 8 मेडल

भारत की झोली में अब 8 मेडल हो गए हैं. इससे पहले भारत ने 6 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. वहीं एक पदक भारत का लॉन बॉल में पक्का है. भारत की लॉन टीम ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है.

सुशीला और विजय ने भारत को दिलाए दो और पदक

जुडोका शुशीला देवी लिकमाबम महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की माइकेला व्हाइटबूई से हार गईं. उन्होंने गोल्ड जीतने का मौका गंवा दिया और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. वहीं भारत के विजय कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. विजय कुमार के नाम ब्रॉन्ज मेडल हुआ. विजय ने 60 किलोग्राम की श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में आज भारत को दो मेडल मिले हैं. अब भारत के कुल आठ पदक हो गए हैं.

इंग्लैंड ने किया चौथा गोल

इंग्लैंड ने इस मैच में धमाकेदार वापसी की है. यह मैच अब 4-4 की बराबरी पर आ गया है. एक समय भारतीय टीम के पास 3-0 की लीड थी. हालांकि, इंग्लैंड ने लगातार तीन गोल कर के मैच बराबरी पर ला दिया है. 

इंग्लैंड ने किया तीसरा गोल

फिल हूपर ने इंग्लैंड के लिए तीसरा गोल किया. भारत और इंग्लैंड के बीच अब सिर्फ एक गोल का फासला रह गया है. एक समय भारतीय हॉकी टीम 3-0 से आगे चल रही थी, लेकिन अब मैच 3-4 पर पहुंच गया है. इंग्लैंड ने दमदार वापसी की है.

3-0 की हुई भारत की बढ़त

भारतीय टीम की कुल बढ़त अब 3-0 की हो गई है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखा रही है. दूसरे क्वार्टर में भी मंदीप सिंह ने गोल किया. इस मैच में यह उनका दूसरा गोल है. 

पहले क्वार्टर में 2-0 से आगे भारतीय टीम

भारतीय हॉकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ अटैकिंग खेल रही है. भारत ने पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. ललित कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया. वहीं इसके बाद मनदीप सिंह ने रिवर्स हिट के साथ भारत के लिए दूसरा गोल किया.

टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, इंग्लैंड के खिलाफ हॉकी मैच में बढ़त

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हॉकी मैच में अच्छी शुरुआत की है. टीम इंडिया ने एक गोल से बढ़त बना ली है. 

भारत-इंग्लैंड हॉकी मैच

भारत की पुरुष हॉकी टीम कुछ ही देर बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में होगी. यह मुकाबला रात 8.30 बजे से शुरू होगा. 

स्क्वैश के विमेन्स सिंगल्स मुकाबले में भारत की सुनयना ने दर्ज की जीत

स्क्वैश के विमेन्स सिंगल्स मुकाबले के प्लेट क्वार्टर फाइनल में सुनयना सारा कुरुविल्ला ने श्रीलंकाई खिलाड़ी चनिथमा सिनले को हराया. उन्होंने इस मुकाबले में 3-0 से जीत दर्ज की. 

भारतीय बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

भारतीय बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम को 5-0 से हरा दिया. उन्होंने इस जीत के साथ ही क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.

भारतीय बॉक्सर अमित पंघल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय बॉक्सर अमित पंघल ने वनुआटू के नामरी बेरी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की. यह मेन्स के 48-51 केजी वर्ग का मुकाबला था. 

जूडो में भारत की सुशीला देवी का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में हासिल की जीत

जूडो के विमेन्स  48 केजी के क्वार्टर फाइनल में सुशीला देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने मलावी की हरेट बॉन्फेस को हराया.

वेटलिफ्टिंग में चौथे स्थान पर रहे भारत के अजय सिंह

वेटलिफ्टिंग में मेन्स 81 केजी के फाइनल में अजय सिंह मेडल हासिल करने से चूक गए. वे इसमें चौथे स्थान पर  रहे. अजय ने स्नैच में 143 केजी वेट लिफ्ट किया. जबकि क्लीन एंड जर्क में 176 केजी वेट लिफ्ट किया. उनका टोटल 319 रहा. जबकि तीसरे स्थान पर रहे कनाडा के निकोलस वचोन का स्कोर 320 रहा. 

लॉन बॉल्स के विमेन्स फोर ग्रुप के सेमीफाइनल में भारत ने हासिल की जीत

लॉन बॉल्स के विमेन्स फोर ग्रुप के सेमीफाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 16-13 से जीत दर्ज की. इस मैच में भारत के लिए रूपा रानी, नयनमोहिनी, पिंकी और लवली चौबे खेल रही थीं.

भारतीय जूडो खिलाड़ी जसलीन सिंह का शानदार प्रदर्शन

भारतीय जूडो खिलाड़ी जसलीन सिंह सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. उन्होंने मेन्स 66 किलोग्राम वर्ग में मैक्सेन्स कुकगोला को हराया.

वेटलिफ्टर अजय सिंह का स्नैच में शानदार प्रदर्शन

भारतीय वेटलिफ्टर अजय सिंह ने स्नैच में शानदार प्रदर्शन  किया. उन्होंने स्नैच के तीनों प्रयासों में भार को सही तरीके से उठाया. उनका इसमें स्कोर 143 रहा. अब क्लीन एंड जर्क का मुकाबला होगा. 

वेटलिफ्टिंग में भारत के अजय सिंह का जारी है मुकाबला

वेटलिफ्टिंग के 81 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में भारत के लिए अजय सिंह अपना दांव लगा रहा हैं. उन्होंने स्नैच में पहले प्रयास में 137 किलो भार सफलतापूर्वक उठा लिया है. अब वे दूसरे और तीसरे प्रयास के लिए आगे बढ़ेंगे.

लॉन बॉल्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अच्छा प्रदर्शन

लॉन बॉल्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत में पिछड़ने के बाद भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स का गैप कम कर लिया है. भारतीय टीम अब महज एक पॉइंट पीछे है. इस अपडेट तक स्कोर 6-5 तक रहा.

लॉन बॉल्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी है मुकाबला

लॉन बॉल्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. विमेन्स फोर सेमीफाइनल में भारत के लिए लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी और रूपा रानी खेल रही हैं. 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का चौथा दिन आज, पढ़ें लाइव अपडेट

नमस्कार, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज चौथा दिन है. भारत ने तीसरा दिन खत्म होने तक 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. अब चौथे दिन भी देश को अपने कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. आप यहां लाइप अपडेट्स पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद. 

बैकग्राउंड

Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 4 Live: इंग्लैंड के बर्मिंगम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इसके चौथे दिन भारत को अपने कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. टीम इंडिया के लिए तीसरा दिन अच्छा रहा. देश ने तीसरे दिन तक 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया था. अब चौथे दिन कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड के सामने मैदान में होगी.


कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भी भारत की शुरुआत लॉन बॉल्स से होगी. भारतीय टीम विमेन्स फॉर सेमी फाइनल का मैच खेलेगी. यह मुकाबला दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. जबकि इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से जूडो खेला जाएगा. इसमें मेन्स 66 केजी ग्रुप में जसलीन सिंह सैनी, मक्सेन्स कुगोला के खिलाफ मैच खेलेंगे. 


चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम एक अहम मुकाबला खेलेगी. मेन्स पूल बी में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. यह मैच रात 8.30 से खेले जाएगा. वहीं बैडमिंटन में भी भारतीय टीम अहम मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी. भारत की मिक्स्ड टीम सेमी फाइनल में सिंगापुर के खिलाफ मैच खेलेगी. यह मुकाबला रात 10 बजे से शुरू होगा. बॉक्सिंग में भारतीय बॉक्सर अमित पंघल, हुसैन उद्दीन मोहम्मद और आशीष कुमार रिंग में उतरेंगे. 


कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन तक भारत ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब देश को चौथे दिन भी कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. अगर मेडल लिस्ट पर नजर डालें तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा. उसने 20 गोल्ड, 13 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस तरह उसने कुल 50 मेडल जीते हैं. जबकि इंग्लैंड कुल 33 मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर है. उसने 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.