Commonwealth Games 2022 Day 5: भारत के लिए पांचवा दिन भी रहा खास, खिलाड़ियों ने दिलाए गोल्ड और सिल्वर
Commonwealth Games Day 5 Live Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स का पांचवां दिन भारत के लिहाज से बेहद अहम है. भारत के पास मेडल टेली के टॉप पांच देशों में पहुंचने का अहम मौका है.
LIVE
Background
Commonwealth Games Day 5 Live Updates: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज पांचवां दिन है. पांचवें दिन कुल 37 गोल्ड मेडल के लिए खेलों में हिस्सा ले रहे तमाम देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगें. भारत की नज़र भी मेडलटेली में आगे बढ़ने की होगी. फिलहाल भारत 9 मेडल के साथ मेडल टेली में छठे स्थान पर बना हुआ है. भारत ने अभी तक तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं.
भारतीय खिलाड़ी लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग इवेंट्स के गोल्ड मेडल मुकाबलों में दिखाई देंगे. इसके साथ ही एथलेटिक्स और जिमनास्टिक में भी भारतीय खिलाड़ी दम दिखाने वाले हैं. लॉन बॉल्स में मेडल के नजरिए से आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम रहने वाला है.
लॉन बॉल्स में दोपहर एक बजे भारत बनाम न्यूजीलैंड (महिला युगल राउंड 1) का मैच होगा. इसके बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड (महिला ट्रिपल राउंड 1) मैच होगा. शाम 4.15 बजे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (महिला फोर स्वर्ण पदक मैच) का आयोजन होना है.
वेटलिफ्टिंग में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और मंगलवार को भारत की उम्मीदें इस सिलसिले के आगे बढ़ने की होंगी. वेटलिफ्टिंग में भारत की पूनम यादव और विकास ठाकुर से होंगी. इसके अलावा 87 किलोग्राम कैटेगरी में उषा एनके भी मैदान में होंगी.
एथलेटिक्स में भारत को आज एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनीस याहिया, मनप्रीत कौर से बड़ी उम्मीदें होंगी. भारत की स्टार धावक दुती चंद भी आज एक्शन में होंगी. दुती चंद का मुकाबला शाम 5.17 पर शुरू होना है. सीमा पुनिया, नवजीत कौर ढिल्लों महिला डिस्कस थ्रो फाइनल में उतरेंगी.
टेबल टेनिस में भारत की मेंस टीम आज मेडल पर नज़र रख ही मैदान पर उतरेगी. फाइनल मुकाबला आज शाम ही खेला जाना है. आज अगर भारत दो गोल्ड मेडल जीत लेता है जो मेडल टेली में वह टॉप 5 में जगह बना सकता है.
पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन, मलेशिया की खिलाड़ी को हराया
बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया की खिलाड़ी को हरा दिया है.
.@Pvsindhu1 puts 🇮🇳 back on level terms after sealing the WS tie in style! 🔥💥
— BAI Media (@BAI_Media) August 2, 2022
Score: IND 1-1 🇲🇾 @himantabiswa | @sanjay091968 #Commonwealthgames #B2022 #CWG2022 #Badminton @birminghamcg22 pic.twitter.com/qZoIUNl0pH
विकास ठाकुर ने भारत को वेटलिफ्टिंग में दिलाया सिल्वर मेडल
भारत के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 346 किलोग्राम वेट लिफ्ट किया.
टीम इंडिया को टेबल टेनिस में मिला गोल्ड मेडल
भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को फाइनल मैच में हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.
भारतीय महिला हॉकी टीम को इंग्लैंड ने हराया
हॉकी में भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.बर्मिंगम में खेले गए इस मुकाबले के हाफ तक इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली थी. इसके बाद भारत ने भी एक गोल किया. हालांकि टीम फिर पिछड़ गई और मैच हार गई.
टेबल टेनिस में भारत और इंग्लैंड की टीमें बराबरी पर, जारी है मैच
टेबल टेनिस में मेन्स फाइनल में भारत का मुकाबला सिंगापुर से हो रहा है. अभी दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर खेल रही हैं. यह मुकाबला गोल्ड मेडल के लिए है.