Commonwealth Games 2022 Day 6: महिला क्रिकेट में भारत ने बारबाडोस को 100 रनों से हराया

Commonwealth Games 2022 Day 6: भारत के पास छठे दिन कई मेडल पक्के करने का मौका है. कॉमनवेल्थ गेम्स की लाइव अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

ABP Live Last Updated: 04 Aug 2022 01:33 AM
तेजस्विन शंकर ने भारत को हाईजंप में दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

भारत को तेजस्विन शंकर ने हाईजंप में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.

तेजस्विन शंकर ने भारत को हाईजंप में दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

भारत को तेजस्विन शंकर ने हाईजंप में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.

तेजस्विन शंकर ने भारत को हाईजंप में दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

भारत को तेजस्विन शंकर ने हाईजंप में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.

वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला ब्रॉन्ज, गुरदीप ने किया शानदार प्रदर्शन

गुरदीप सिंह ने भारत वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. उन्होंने 109+ केजी ग्रुप में मेडल जीता है.





टीम इंडिया ने बारबाडोस को दिया 163 रनों का लक्ष्य

महिला क्रिकेट में भारत ने बारबाडोस को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए जेमिमाह ने अर्धशतकीय पारी खेली है. 

निकहत जरीन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, पदक पक्का

स्क्वैश में भारत को सौरव ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

भारत के सौरव घोषाल ने इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को हराकर पुरुष एकल स्क्वैश में कांस्य पदक जीता. 

महिला क्रिकेट में भारत का पहला विकेट गिरा

महिला क्रिकेट में भारत का पहला विकेट गिरा. बारबाडोस के खिलाफ स्मृति मंधाना महज 5 रन बनाकर आउट हुईं.

महिला क्रिकेट में भारत के खिलाफ बारबाडोस ने टॉस जीता

कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन महिला क्रिकेट में भारत का मुकाबला बारबाडोस से होगा. इस मैच के लिए बारबाडोस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि पूजा की टीम में वापसी हुई है. हमारी टीम में एक और बदलाव है, तानिया भाटिया को यास्टिका भाटिया की जगह प्लेइंग इलेवन में रखा गया है.

भारतीय हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. भारत ने इस मैच में कनाडा को 8-0 से हराया. 

जीत की ओर भारतीय हॉकी टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा के खिलाफ 7-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच के तीन क्वार्टर खत्म हो चुके हैं. अब टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई है. 

भारतीय हॉकी टीम ने हाफ तक बनाई 4-0 की बढ़त

भारतीय हॉकी टीम ने कनाडा के खिलाफ हाफ तक 4-0 की बढ़त बना ली है. 

भारत ने किया एक और गोल

भारत ने दूसरे क्वार्टर में एक और गोल कर दिया है. भारत अब कनाडा के ऊपर 3-0 से बढ़त बना चुका है. यहां से कनाडा की टीम के लिए मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल होगा. 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बनाई बढ़त

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा के खिलाफ पहला क्वार्टर खत्म होने तक 2-0 की बढ़त हासिल की. 

भारत ने किया दूसरा गोल

भारत ने कनाडा के खिलाफ दूसरा गोल कर दिया है. मैच के पहले 10 मिनट में ही भारत 2-0 से बढ़त बना चुका है. अमित रोहिदास ने बेहतरीन फील्ड गोल किया है. भारत ने कनाडा के खिलाफ पहले क्वार्टर में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है.

भारत ने बनाई 1-0 से बढ़त

कनाडा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने 7वें मिनट में ही पहला गोल कर दिया है. हरमन ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाने में कोई गलती नहीं की. भारत अब कनाडा के खिलाफ 1-0 से आगे है.

भारतीय पुरुष टीम का मैच शुरू

भारत और कनाडा के बीच हॉकी का मुकाबला शुरू हो गया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है. अगर भारतीय टीम यह मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद से ही भारतीय फैंस की हॉकी टीम के साथ उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं.

भारतीय बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय बॉक्सर मोहम्मद हुसामुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

बॉक्सिंग में दो मेडल पक्के

भारत के लिए बॉक्सिंग में दो मेडल पक्के हो गए हैं. 48 किलोग्राम कैटेगरी में नीतू घनघस ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत के मोहम्मद भी सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.

सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम

भारत ने करो या मरो के मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. भारत की महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने कनाडा को बेहद ही अहम मुकाबले में 3-2 से हराया. भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था. भारत ने 5वीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारतीय महिला टीम की नज़र अब मेडल जीतने पर होगी.

जूडो में भारत के लिए मेडल पक्का

जूडो में महिलाओं की 78 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के लिए मेडल पक्का हो गया है. तुलिका मान ने फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल मुकाबले में जीत और हार से मेडल का रंग तय होगा.

कनाडा की शानदार वापसी

भारतीय महिला हॉकी टीम को कनाडा से कड़ी चुनौती मिल रही है. तीसरे क्वार्टर में कनाडा ने एक गोल किया है. अब मैच 2-2 से बराबरी पर है. भारत के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. आखिरी क्वार्टर भारत के लिए बेहद अहम है.

हॉफ टाइम तक आगे भारत

भारतीय महिला हॉकी टीम हॉफ टाइम तक 2-1 से आगे है. भारत के लिए कनाडा के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. भारत अगर इस मैच को जीत लेता है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगा.

हॉकी में भी आगे भारत

भारत की महिला हॉकी टीम ने भी सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. कनाडा के खिलाफ खेले जा रहे मैच के पहले क्वार्टर में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. इस मैच को जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी.

लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत के लवप्रीत सिंह ने कमाल कर दिया है. वेटलिफ्टिंग की 109 किलोग्राम कैटेगरी में लवप्रीत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. लवप्रीत सिंह ने कुल 355 किलोग्राम भार उठाया. यह भारत के लिए इस कैटेगरी ने नया नेशनल रिकॉर्ड भी है.

लवप्रीत सिंह ने किया कमाल

वेटलिफ्टिंग की 109 किलोग्राम कैटेगरी में लवप्रीत सिंह ने क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 192 किलोग्राम भार उठाया है. लवप्रीत सिंह फिलहाल इस कैटेगरी में लीड कर रहे हैं. लवप्रीत सिंह ने भारत के लिए एक और मेडल लगभग पक्का कर दिया है.

दीपक देसवाल ने किया निराश

जूडो की 100 किलोग्राम मेंस कैटेगरी में भारत के हाथ निराशा आई. भारत के दीपक देसवाल क्वार्टर फाइनल में हार गए. दीपक देसवाल से भारत को मेडल की उम्मीद थी.

गोल्ड मेडल की रेस में लवप्रीत सिंह

क्लीन एंड जर्क के अपने तीसरे प्रयास में लवप्रीत सिंह ने 189 किलोग्राम भार उठाया है. लवप्रीत सिंह ने अपने आप को अब गोल्ड मेडल की रेस में ला दिया है. वेटलिफ्टिंग से भारत के खाते में एक और मेडल आता दिख रहा है.

लवप्रीत मेडल की रेस में

वेटलिफ्टिंग की 109 किलोग्राम कैटेगरी में लवप्रीत सिंह ने भारत के लिए मेडल की उम्मीद को जिंदा रखा है. क्लीन एंड जर्क में लवप्रीत 185 किलोग्राम भार उठाने में कामयाब रहे. लवप्रीत मेडल की रेस में बने हुए हैं.

हॉकी में करो या मरो का मुकाबला

भारतीय महिला हॉकी टीम और कनाडा के बीच बेहद ही अहम मुकाबला शुरू हो गया है. जो भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी उसको सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. भारत के लिए यह करो या मरो का मैच है.

लवप्रीत का तीसरा प्रयास सफल

लवप्रीत का स्नैच में तीसरा प्रयास भी सफल रहा. लवप्रीत ने तीसरे प्रयास में 163 किलोग्राम भार उठाया. लवप्रीत ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए एक और मेडल की उम्मीद को बढ़ा दिया है.

लवप्रीत का दूसरा प्रयास भी सफल

लवप्रीत ने भारत की उम्मीद को बढ़ा दिया है. स्नैच के दूसरे प्रयास में लवप्रीत ने 161 किलोग्राम का भार उठाया. लवप्रीत फिलहाल 109 किलोग्राम कैटेगरी में टॉप पर चल रहे हैं. 

लवप्रीत का सफल प्रयास

भारत के लवप्रीत ने स्नैच में पहला सफल प्रयास किया है. लवप्रीत 157 किलोग्राम भार उठाने में कामयाब रहे. लवप्रीत मेडल के दावेदारों में शामिल हैं. 

दीपक देसवाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

जूडो में भारत के लिए अच्छी खबर आई है. दीपक देसवाल ने 100 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दीपक देसवाल से मेडल की उम्मीद बढ़ गई है.

लवप्रीत का मुकाबला शुरू

वेटलिफ्टिंग में 109 किलोग्राम कैटेगरी का फाइनल शुरू हो गया है. भारत के लवप्रीत इस कैटेगरी में चुनौती पेश करेंगे. भारत को लवप्रीत से मेडल की उम्मीद है.

हॉकी में कनाडा से मुकाबला

भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम के लिए बेहद अहम मुकाबला है. दोनों ही टीमों की टक्कर कनाडा से होनी है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी लम्हों में चार गोल खाए थे और मैच बराबरी पर खत्म हुआ था. कनाडा के खिलाफ भारत ऐसी गलती करने से बचना चाहेगा.

बॉक्सिंग में पांच खिलाड़ी पक्का कर सकते हैं मेडल

भारत के आज पांच खिलाड़ी बॉक्सिंग में मेडल पक्का कर सकते हैं. भारत को बॉक्सिंग में काफी उम्मीदें हैं. आज भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन और लवलीना भी रिंग में उतरेंगी. इन दोनों से ही भारत को मेडल की उम्मीद है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हुई ताजा अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हुई पल पल ही अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

Commonwealth Games 2022 Day 6 Live Updates: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल शानदार प्रदर्शन कर रहा है. भारत ने अभी तक 5 गोल्ड मेडल समेत 13 मेडल हासिल किए हैं और वह मेडल टेली में छठे स्थान पर बना हुआ है. भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स का छठा दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है.


कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन कुल 30 गोल्ड मेडल दांव पर हैं. भारतीय खिलाड़ी भी स्विमिंग, वेटलिफ्टिंग और शॉट पुट जैसे खेलों के गोल्ड मेडल इवेंट में नजर आएंगे. इसके साथ ही आज भारतीय एथलीट क्रिकेट और हॉकी के मैदान से लेकर बॉक्सिंग रिंग में भी नजर आएंगे. बॉक्सिंग में भारत के पास आज कई मेडल पक्के करने का मौका है.


लॉन बॉल्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की महिला टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है. भारत को अब अपनी पुरुष टीम से मेडल की उम्मीद है. लॉन बॉल्स में दोपहर 1.00 और 4.00 बजे तक मृदुल बोरगोहेन (पुरुष एकल) टीम मैदान में होगी. इसके अलावा दोपहर 1.00 और 4.00 भारत बनाम नीयू (महिला युगल) टीम का मुकाबला भी होगा. 


वेटलिफ्टिंग के लिहाज से भी भारत के लिए आज का दिन काफी अहम है. दोपहर 2.00 बजे लवप्रीत सिंह (पुरूष 109kg) मेडल पर दांव लगाएंगे. वहीं  शाम 6.30 बजे पूर्णिमा पांडे (महिला 87kg) पर सबकी नज़र रहेगी. रात 11.00 बजे गुरदीप सिंह (पुरुष 109kg) मेडल अपने नाम करने की कोशिश करेंगे.


जूडो में दोपहर 2.30, तूलिका मान (महिला 78kg क्वार्टर फाइनल) में रिंग में होंगी. इसके अलावा दोपहर 2.30, दीपक देसवाल (पुरुष 100kg प्री क्वार्टर फाइनल) खेलने के लिए उतरेंगे.  


हॉकी में भारत की महिला और पुरुष टीम दोनों ही मैदान में होंगी.  दोपहर 3.30 बजे भारत बनाम कनाडा (महिला पूल-ए) और शाम 6.30: भारत बनाम कनाडा (पुरूष पूल-बी) का मैच होगा. हॉकी के दोनों मुकाबले ही काफी अहम हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.