Commonwealth Games 2022 Day 7 Live: पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता गोल्ड, लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने हासिल किया सिल्वर
Commonwealth Games 2022 Day 7 Live Updates: बॉक्सिंग में भारत के लिए आज और मेडल पक्के हो सकते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के सुधीर ने कमाल कर दिया. उन्होंने पैरा पावरलिफ्टिंग में पहली बार भारत गोल्ड जिताया. इससे पहले अब तक भारत ने इस श्रेणी में गोल्ड मेडल नहीं जीता था. सुधीर ने 134.5 अंकों के साथ गेम्स रिकॉर्ड बनाया. सुधीर भारत के लिए पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.
भारत के एक और एथलीट मोहम्मद अनीस याहिया फाइनल में मेडल जीतने से चूक गए. वह 6 प्रयासों के बाद 7.97 के बेस्ट अटैम्प्ट के साथ पांचवें नंबर पर रहे. याहिया ने पहले तीन अटैम्प्ट में 7.72 मीटर का बेस्ट अटैम्प्ट किया.हालांकि, उनका पहला प्रयास फाउल रहा. वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने 7.65 मीटर का जंप लगाया. इसके बाद तीसरे में उन्होंने 7.72 मीटर का जंप लगाया. चौथे अटैम्प्ट में याहिया ने 7.74 मीटर और पांचवें अटैम्प्ट 7.58 मीटर और छठे अटैम्प्ट में 7.97 मीटर का जंप लगाया.
पुरुष लॉन्ग जंप में भारत के मुरली श्रीशंकर ने कमाल कर दिया. उन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में सिल्वर मेडल जीता. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह 19वां पदक है. श्रीशंकर ने पुरुष लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा पदक दिलाया है. श्रीशंकर ने मेन्स लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके साथ श्रीशंकर कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के लिए मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बन गए हैं.
भारतीय बॉक्सर रोहित टोकस 63.5 किलो से 67 किलो यानी वेल्टरवेट कैटेगरी में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. इस जीत के साथ ही उन्होंने मेडल पक्का कर लिया है. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन बॉक्सिंग में भारत का यह चौथा मेडल पक्का हुआ है.
स्टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा महिला सिंगल्स के प्री- क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. मनिका ने कनाडा की चिंग नेम फू को 4-0 से हराया. बता दें कि 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका ने गोल्ड मेडल जीता था.
पुरुष हॉकी में इंग्लैंड ने कनाडा को 11-2 से हराया. इंग्लैंड की टीम ज्यादा बड़ी जीत नहीं हासिल कर सकी. ऐसे में भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही. भारत और इंग्लैंड के बीच गोल डिफ्रेंस पांच गोल का रहा, यानी भारत ने इंग्लैंड से अब तक पांच गोल ज्यादा किए हैं. भारतीय टीम ने वेल्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया.
बॉक्सिंग में पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग में सागर अहलावत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही सागर ने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है. उन्होंने सीशेल्स की केड्डी इवान्स को 5-0 से हराया. सागर से पहले अमित पंघाल और जैस्मिन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई. मुक्केबाजी में भारत के छह मुक्केबाज मेडल पक्का कर चुके हैं.
मनप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 87 और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया. लेकिन तीसरे प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं. मनप्रीत को 89.6 अंक मिले. दूसरी तरफ सकीना पहले प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने इस वजन को उठा लिया. उनका 93 किग्रा का तीसरा प्रयास नाकाम रहा. उन्हें 87.5 अंक मिले.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेल्स को 4-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. भारतीय टीम ने पांचवीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
तीन क्वार्टर के बाद मैच के अंतिम लम्हों में भारतीय टीम ने चौथा गोल किया. भारतीय टीम ने वेल्स पर अब 4-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में अब वेल्स के लिए वापसी लगभग नामुमकिन हो गई है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा गोल किया. उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरी बार की गोल की हैट्रिक लगाई है. भारतीय हॉकी टीम ने वेल्स पर अब 3-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में शुरुआत से ही टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया.
भारतीय हॉकी टीम ने वेल्स पर 2-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में शुरुआत से ही टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि, पहले क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी थीं, लेकिन इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने हाफ-टाइम तक वेल्स पर 2-0 की बढ़त बना ली. दोनों गोल उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागे.
हॉकी- पहले क्वार्टर में भारत और वेल्स, दोनों में से कोई भी गोल नहीं कर पाया. आठवें मिनट में ललित उपाध्याय ने एक जोरदार शॉट लगाया, लेकिन वेल्स के गोलकीपर ने उसे रोक लिया. इसके बाद वेल्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वो इसे प्वाइंट में तब्दील नहीं सके.
बॉक्सिंग के 57-60 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की जैस्मिन ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. खास बात यह है कि इसके साथ ही भारत का एक और मेडल कंफर्म हो गया है. क्वार्टर फाइनल में जैस्मिन ने न्यूजीलैंड की टोरी ग्रांटन को शिकस्त दी.
बैडमिंटन में भारत की अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने भी जीत दर्ज की. पोनप्पा और सुमित की जोड़ी ने इंग्लैंड की हेमिंग कलम और पुघ जेसिका की जोड़ी को 21-18 और 21-16 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
बॉक्सिंग में भारत के अमित पंघाल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. खास बात यह है कि अमित की इस जीत के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. अमित ने स्कॉटलैंड के लेनन मूलिगन को फ्लाई वेट वर्ग के दूसरे क्वार्टरफाइनल में हरा दिया. अमित ने यह मुकाबला 5-0 से जीता.
किदांबी श्रीकांत ने बैडमिंटन में युगांडा के डैनियल वैनेगेलिया को हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीकांत ने यह मुकाबला 21-9 और 21-9 से जीता.
किदांबी श्रीकांत ने बैडमिंटन में युगांडा के डैनियल वैनेगेलिया को हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीकांत ने यह मुकाबला 21-9 और 21-9 से जीता.
मंजू बाला ने हैमर थ्रो के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वह क्वालीफाइंग राउंड में 11वें नंबर पर रहीं. वहीं भारत की दूसरी एथलीट सरिता ने 57.48 मीटर का थ्रो किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं. वह 13वें स्थान पर रहीं. बता दें कि टॉप 12 एथलीट ने फाइनल में प्रवेश किया है.
भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया है. सिंधु ने महज 21 मिनट में अपना पहला मुकाबला जीतकर राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. सिंधु 21-4, 21-11 से अपने पहले मैच में जीत दर्ज की.
हिमा दास का मुकाबला शुरू हो गया है. 200 मीटर हीट्स में हिमा दास हिस्सा ले रही हैं. हिमा दास ने क्वालिफाई कर लिया है. हिमा दास सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. हिमा दास की शुरुआत अच्छी नहीं थी. लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और वह हीट 2 में सबसे आगे रही. हिमा दास को कोई टक्कर नहीं दे पाया.
भारत की स्टार धावक हिमा दास आज एक्शन में नज़र आएंगी. हिमा दास का मुकाबला 3 बजे शुरू होगा. हिमा दास 200 मीटर हीट्स में हिस्सा लेंगी. हिमा दास दूसरी हीट का हिस्सा होंगी.
भारतीय मेंस हॉकी टीम के पास आज सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का मौका है. भारत का मुकाबला वेल्स से है. इससे पहले बुधवार को भारत ने कनाडा को 8-0 से हराया है. भारतीय महिला हॉकी टीम पहले ही कनाडा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां हम आपको बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी पल पल की अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज सातवां दिन है. अभी तक बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है. बुधवार को भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब वह पदक तालिका में एक पायदान और नीचे खिसक गया. हालांकि गुरुवार को भारत को अपने एथलीट्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन कुल 15 गोल्ड मेडल दांव पर हैं और भारत ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर पदक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा.
अब तक भारत ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 18 मेडल अपने नाम किए हैं. भारत कॉमनवेल्थ गेम्स में 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. अगर भारत को पदक तालिका में सातवें पायदान से ऊपर जाना है तो उसके एथलीट्स को ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल अपनी झोली में डालने होंगे.
गुरुवार को भारतीय खिलाड़ी भी रिदमिक जिमनास्टिक जैसे गोल्ड मेडल इवेंट में हिस्सा लेते नजर आएंगे. इसके साथ ही मुक्केबाजी में भारत के कई खिलाड़ी बॉक्सिंग रिंग में होंगे. एथलेटिक्स में दौड़ और हैमर थ्रो से लेकर बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी आज भारत के कई मुकाबले होंगे. मेंस हॉकी टीम का मुकाबला वेल्स के साथ है. अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी.
एथलेटिक्स में दोपहर 2.30 बजे, सरिता रोमित सिंह, मंजू बाला (महिला हैमर थ्रो क्वॉलीफाइंग राउंड) मैदान में उतरेंगी. दोपहर 3.03 बजे भारत की स्टार एथलीट हिमा दास (महिला 200 मीटर राउंड-1 हीट-2) में हिस्सा लेंगी. रात 12.12 बजे मुरली श्रीशंकर, मोहम्मद अनीस याहिया (पुरुष लॉन्ग जंप फाइनल) मुकाबले के लिए उतरेंगे.
बैडमिंटन में शाम 4 बजे किदांबी श्रीकांत (पुरुष सिंगल राउंड ऑफ 32) भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे. रात 10 बजे आकर्षी कश्यप (महिला सिंगल राउंड ऑफ 32) का मुकाबला खेलेंगी.
बॉक्सिंग के लिहाज से आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम रहने वाला है. शाम 4.45 बजे, अमित vs लेनन मुलीगन (48-51kg फ्लाइवेट, क्वॉर्टर फाइनल) की टक्कर देखने को मिलेगी. शाम 6.15 बजे, जेसमिन vs ट्रॉय गार्टन (57-60 kg लाइटवेट, क्वॉर्टर फाइनल) का मुकाबला होगा. रात 8 बजे, सागर vs कैडी इवान (92+ kg सुपर हैवीवेट, क्वॉर्टर फाइनल) के बीच टक्कर होगी. रात 12.30 बजे, रोहित टोकस vs जेवियर माताअफा (63.5-67 kg वेल्टरवेट, क्वॉर्टर फाइनल) के बीच मैच होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -