Commonwealth Games 2022 Medal Tally: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में अब तक 158 गोल्ड मेडल्स का फैसला हो चुका है. यहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) 46 गोल्ड के साथ टॉप पर चल रहा है. वहीं मेजबान इंग्लैंड (England) 38 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. यह दोनों देश कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदकों का शतक भी जड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के कुल पदक 123 हो गए हैं. वहीं, ब्रिटेन 103 मेडल पर कब्जा जमा चुका है. 

मेडल्स की इस रेस में भारत और पिछड़ गया है. मेडल टेबल में छठे स्थान पर चल रहा भारत अब सातवें स्थान पर आ गया है. भारत के हिस्से अब तक 5 गोल्ड, 6 सिल्वर 7 ब्रॉन्ज आए हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन यानी 3 अगस्त को भारत की झोली में कुल 5 पदक आए लेकिन इनमें एक भी गोल्ड नहीं रहा. यही कारण रहा कि भारत को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा.

बहरहाल, भारतीय खिलाड़ी हॉकी, क्रिकेट से लेकर बॉक्सिंग तक में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में इन स्पर्धाओं में भारत को अच्छे पदक आने की उम्मीद है. खासकर मुक्केबाजी में भारतीय दल से कई खिलाड़ी गोल्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं. बैडमिंटन और टेबल टेनिस के सिंगल्स इवेंट में भी भारतीय खिलाड़ियों से गोल्ड की उम्मीदें बनी हुई हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे 72 देशों में से 32 देशों के हिस्से पदक आए हैं. टॉप-10 देशों में कौन-कौन शामिल है? यहां देखें..

पोजीशन नंबर देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल मेडल
1 ऑस्ट्रेलिया 46 38 39 123
2 इंग्लैंड 38 37 28 103
3 कनाडा 16 20 21 57
4 न्यूजीलैंड 16 10 10 36
5 स्कॉटलैंड 7 8 17 32
6 दक्षिण अफ्रीका 6 7 7 20
7 भारत 5 6 7 18
8  वेल्स 4 4 9 17
9 मलेशिया 3 2 3 8
10 नाइजीरिया 3 1 4 8

यह भी पढ़ें..

Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग में आया एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने 109kg कैटगरी में जीता ब्रॉन्ज  

Asia Cup 2022: पाकिस्तान की स्क्वाड से हसन अली गायब, चोटिल होने के बावजूद शाहीन अफरीदी को मिली एंट्री