Commonwealth Games 2022 Day 8: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, कुश्ती में भारत को मिले 6 मेडल
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत की महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स की अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
पहले यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्न हुआ था. इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए शूट आउट खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की. हालांकि, खराब अंपायरिंग भी भारत की हार की जिम्मेदार रही. शूट आउट में भारत ने पहला गोल सेव कर लिया था, लेकिन फिर पता चला कि क्लॉक शुरू नहीं हुई थी और ऑस्ट्रेलिया को एक और मौका दिया गया. इसके बाद भारतीय टीम पिछड़ती चली गई.
महिला हॉकी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा सेमीफाइनल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. अब मैच का नतीजा निकालने के लिए शूट आउट खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही गोल कर दिया था.फिर चौथे क्वार्टर के 49वें मिनट में वंदना कटारिया ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने पहला गोल दागा. भारत के लिए वंदना कटारिया ने गोल किया. इसके साथ ही मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया है. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में वंदना का यह चौथा गोल है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला हॉकी टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाफ टाइम तक भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली. मैच का इकलौता गोल रेबेका ग्रेनर ने 10वें मिनट में किया.
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोलकीपर सविता पूनिया की कप्तानी वाली भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में चार में से तीन मैच जीतने में सफल रही. भारतीय टीम ने घाना को 5-0 से और वेल्स को 3-1 से हराया था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार मिली थी. इसके बाद भारतीय़ टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में कनाडा को 3-2 से हराया.
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेल रही है. भारतीय टीम की नजर 16 साल बाद फाइनल में जगह बनाने पर रहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार पांचवीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंचना चाहेगी.
कुश्ती में दिव्या काकरन ने भारत को पांचवां मेडल दिलाया. उन्होंने फ्रीस्टाइल 68 किग्रा वर्ग में टोंगा की लिली कॉकर को 2-0 से हराया. उन्होंने यह मैच सिर्फ 30 सेकंड में अपने नाम कर लिया.
बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की साक्षी मलिक ने इतिहास रच दिया. साक्षी ने फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की एन्ना गोडिनेज गोंजालेज को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साक्षी ने पहले विपक्षी खिलाड़ी को चित्त कर चार अंक हासिल किए. उसके बाद पिनबॉल से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. साक्षी मलिक का यह पहला गोल्ड है. साक्षी इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत (2014) और कांस्य पदक (2018) जीत चुकी थीं.
बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के बजरंग पूनिया ने कमाल कर दिया. बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में कनाडा के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता.
कुश्ती में देश को पहला मेडल मिल गया है. भारत की अंशू मलिक ने 57 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, वह फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं. फाइनल मुकाबले के पहले राउंड में नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने चार प्वाइंट्स हासिल किए. इसके बाद दूसरे राउंड में अंशू ने जोरदार वापसी की और चार प्वाइंट्स हासिल किए, लेकिन नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने भी दूसरे राउंड में दो प्वाइंट्स हासिल किए. ऐसे में अंशू गोल्ड मेडल नहीं जीत सकीं और अंशू मलिक को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
महिलाओं के 57 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड के लिए, अंशु मलिक बनाम ओडुनायो अदेकुओरोये (नाइजीरिया).
पुरुषों के 65 किग्रा में गोल्ड के लिए, बजरंग पुनिया बनाम लछलन मैकनील (कनाडा).
महिलाओं के 62 किग्रा में गोल्ड के लिए, साक्षी मलिक बनाम एना गोडिनेज गोंजालेज (कनाडा).
पुरुषों के 86 किग्रा में गोल्ड के लिए, दीपक पुनिया बनाम मुहम्मद इनाम (पाकिस्तान).
महिलाओं के 68 किग्रा में ब्रॉन्ज के लिए, दिव्या काकरान बनाम टाइगर लिली कॉकर लेमालियर (टोंगा).
पुरुषों के 125 किग्रा में ब्रॉन्ज के लिए, मोहित ग्रेवाल बनाम आरोन जॉनसन (जमैका).
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग पूनिया ने इंग्लैंड जॉर्ज रैम को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. उन्होंने 65 किग्रा वर्ग में रैम को 10-0 से हरा दिया. वहीं दूसरी तरफ साक्षी मलिक ने 62 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कैमरून की बर्थ एमिलिएने को 10-0 से हरा दिया.
भारत की पहलवान अंशु मलिक ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग में श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटागे को 10-0 से हराकर मेडल पक्का किया. अंशु ने यह मैच 62 सेकंड में ही जीत लिया. अंशु ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने लिए पदक पक्का किया है.
भारत की अंशू मलिक ने तो कमाल कर दिया. वह फाइनल में पहुंच गईं. सेमीफाइनल का मुकाबला उन्होंने 1 मिनट और 2 सेकंड में ही जीत लिया. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भी अंशू ने आसानी से जीत दर्ज की थी.
पुरुष 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में भारत के बजरंग पूनिया ने जीत लिया. बजरंग पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की. एक मिनट से कम के समय में ही बजरंग ने मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही बजरंग सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
फ्री स्टाइल 62 किलोग्राम वर्ग में भारत की साक्षी मलिक ने इंग्लैंड को पहलवान को हरा दिया. यह क्वार्टर फाइनल था. ऐसे में इस जीत के साथ ही साक्षी मलिक सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. इससे पहले भारत की अंशू मलिक ने भी जीत दर्ज की.
अपने जन्मदिन पर 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार मैट पर उतरीं भारत की अंशू मलिक ने अपने मुकाबले में जीत दर्ज की. उन्होंने कुछ ही देर में शानदार तरीके से जीत दर्ज की.
कुश्ती के मुकाबले एक बार फिर शुरू हो गए हैं. भारत के अंशू मलिक कुछ देर में मैट पर उतरेंगे. इससे पहले भारत के बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
टेबल टेनिस: पुरुष एकल के मुकाबले में शरथ कमल ने ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 के अंतर से हराया है. इसके साथ ही उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
Commonwealth Games 2022: पुरुषों की 400 मीटर रिले रेस में भारत फाइनल में पहुंच गया है. दूसरे हीट में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही और 3.6.9 मिनट का समय निकाला.
CWG 2022, Women Long Jump: लॉन्ग जंप में भारत की एंसी सोजन फाइनल में जगह बनाने से चूक गई हैं. उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में 6.25 मीटर की दूरी हासिल की और अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहीं.
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा में चूक के चलते कुश्ती के मुकाबले रोक दिए गए हैं. वहीं पूरा स्टेडियम भी खाली करा दिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबि, अब कुश्ती के फाइनल मुकाबले भी देरी से होंगे. पहले दौर में भारत के बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने जीत हासिल की. दोनों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
महिला टेबल टेनिस एकल में भारत की श्रीजा अकुला ने वेल्स की चारलॉट कैरी को 8 - 11, 11 - 7, 12 - 14, 9 - 11, 11 - 4, 15 - 13, 12-10 के अंतर से हराया. यह मैच पूरे सात गेम तक चला, जिसमें श्रीजा अकुला ने 4 सेट जीते, जबकि कैरी ने तीन सेट में जीत हासिल की.
टेबल टेनिस में भारत की स्टार प्लेयर और गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार मनिका बत्रा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मिनयुंग को 4-0 से हराया.
कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया, दोनों ने ही अपने पहले मुकाबलों में जीत दर्ज की. बजरंग ने नॉरू के लॉवे बिंघम को 4-0 से मात दी, वहीं दीपक पूनिया ने न्यूजीलैंड के मैथ्यू को 10-0 से हरा दिया.
टेबल टेनिस के मिक्सड डबल्स मुकाबले में मनिका बत्रा और जी साथियान की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. नाइजरिया की जोड़ी को मनिका बत्रा और जी साथियान ने 11-7, 11-6, 11-7 से मात दी.
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया का मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. बजरंग पूनिया ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इस बार भी बजरंग पूनिया गोल्ड मेडल के दावेदार हैं. भारत को कुश्ती में सबसे ज्यादा मेडल की उम्मीद है.
भारतीय महिला हॉकी टीम आज सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी. कनाडा के खिलाफ भारत ने 3-2 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत के लिए सेमीफाइनल की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. हालांकि अगर आज भारतीय टीम जीतने में कामयाब रहती है तो भारत का एक और मेडल पक्का हो जाएगा.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हुई पल पल की अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज आठवां दिन है. भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 गोल्ड समेत 20 मेडल अपने नाम किए हैं. पदक तालिका में भारत सातवें स्थान पर बना हुआ है. आठवें दिन कुल 17 गोल्ड मेडल दांव पर है. भारत की नज़र आज ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतकर पदक तालिका के टॉप 5 में एंट्री करने की होगी.
हालांकि शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ी किसी भी गोल्ड मेडल इवेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. लेकिन आज से कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं. कुश्ती भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहद ही अहम इवेंट है. शुक्रवार को 6 भारतीय खिलाड़ी कुश्ती के मुकाबलों में हिस्सा लेंगे. भारत को अपने इन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीद है.
भारतीय खिलाड़ी एथलेटिक्स की अलग-अलग स्पर्धाओं से लेकर बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बॉल्स के नॉक आउट मुकाबलों में नजर आएंगे. महिला हॉकी के लिए भी आज एक अहम मुकाबला होगा. हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी.
कुश्ती के मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे. भारत के मोहित ग्रेवाल (पुरुष 125kg) सबसे पहले मैदान में होंगे. इसके बाद भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया (पुरुष, 65kg) का मुकाबला होगा. अंशु मलिक (महिला, 57kg) और दीपक पूनिया (पुरुष, 86kg) कैटेगरी में दांव लगाएंगे. दिव्या काकरान (महिला, 68kg) और साक्षी मलिक (महिला, 62kg) कैटेगरी में किस्मत आजमाएंगी.
टेबल टेनिस के लिहाज से भी आज का दिन भारत के लिए अहम है. दोपहर 2 बजे से शरद कमल, श्रीजा अकुला (मिक्स्ड डबल्स, राउंड ऑफ 16) का मुकाबला शुरू होगा. इसके साथ ही दोपहर 2 बजे से ही साथियान गणानासेकरन, मनिका बत्रा (मिक्स्ड डबल्स, राउंड ऑफ 16) के लिए मैदान में उतरेंगे.
हॉकी में भारत के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहने वाला है. रात: 12.45 बजे पर महिला सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. अगर भारत इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाता है तो उसका एक और मेडल पक्का हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -