Commonwealth Games 2022 Medal Tally: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में अब तक 173 गोल्ड मेडल्स का फैसला हो चुका है. यहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सबसे ज्यादा 51 गोल्ड अपनी झोली में डाले हैं. वहीं मेजबान इंग्लैंड (England) 42 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. इस कॉमनवेल्थ गेम्स में कनाडा और न्यूजीलैंड के एथलीट भी शानदार खेल दिखा रहे हैं.

अब तक ऑस्ट्रेलिया के कुल 132 पदक हो चुके हैं. इंग्लैंड भी 118 मेडल अपने नाम कर चुका है. पदकों की इस रेस में भारत काफी पीछे है. भारत के हिस्से अब तक महज 20 पदक आए हैं. इसमें 6 गोल्ड, 7 सिल्वर 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन यानी 4 अगस्त को भारत की झोली में केवल दो पदक आए. मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर जीता, वहीं सुधीर ने पैरा पावरलिफ्टिंग में गोल्ड अपने नाम किया.

वैसे, बॉक्सिंग में कई भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. यानी पदक पक्के हो चुके हैं. हॉकी और क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन और टेनिस में भी भारतीय खिलाड़ी लगातार आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में इन स्पर्धाओं में भारत को अच्छे पदक आने की उम्मीद है. अब तक हुई स्पर्धाओं के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत किस स्थान पर हैं, और टॉप-10 में कौन-कौन से देश शामिल है? यहां देखें...

टॉप-10 देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल मेडल
1 ऑस्ट्रेलिया 51 42 39 132
2 इंग्लैंड 42 44 32 118
3 कनाडा 17 20 22 59
4 न्यूजीलैंड 16 10 11 37
5 स्कॉटलैंड 7 8 19 34
6 दक्षिण अफ्रीका 7 7 8 22
7 इंडिया 6 7 7 20
8 वेल्स 4 4 10 18
9 नाइजीरिया 4 2 5 11
10 मलेशिया 4 2 3 9

यह भी पढ़ें..