Commonwealth Games 2022 Medal Tally: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में टॉप पर रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच रेस लगी हुई है. खेलों के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया मेडल जीतने के मामले में काफी आगे था लेकिन धीरे-धीरे मेजबान इंग्लैंड उसके करीब आ गया है. ऑस्ट्रेलिया के जहां 50 गोल्ड मेडल है, वहीं इंग्लैंड के 47 गोल्ड हो चुके हैं. यानी अब तक हुए 190 गोल्ड मेडल के फैसलों में आधे से ज्यादा गोल्ड इन दोनों देशों के हिस्से आए हैं. 

इस कॉमनवेल्थ गेम्स में कनाडा और न्यूजीलैंड के एथलीट भी शानदार खेल दिखा रहे हैं. कनाडा के को अब तक 19 गोल्ड हाथ लगे हैं, वहीं न्यूजीलैंड 17 गोल्ड के साथ चौथे पायदान पर है. भारत भी यहां टॉप-5 में शामिल हो गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन पहलवानों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को तीन गोल्ड मिले और वह कुल 9 गोल्ड के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गया.

कॉमनवेल्थ गेम्स के खत्म होने में अभी तीन दिन और बाकी है. ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी कुछ और मेडल जीतकर मेडल टैली में अपनी रैंक सुधारेंगे. भारतीय एथलीट इन तीन दिनों में कुश्ती और बॉक्सिंग में मेडल्स की बरसात कर सकते हैं. बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी बड़े पदकों की आंस लगी हुई है. कॉमनवेल्थ गेम्स के आठ दिनों के बाद ऐसी है मेडल टेबल...

रैंक देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल मेडल
1 ऑस्ट्रेलिया 50 44 46 140
2 इंग्लैंड 47 46 38 131
3 कनाडा 19 24 24 67
4 न्यूजीलैंड 17 11 13 41
5 इंडिया 9 8 9 26
6 स्कॉटलैंड 8 8 19 35
7 दक्षिण अफ्रीका 7 7 8 22
8 नाइजीरिया 7 3 6 16
9 मलेशिया 4 4 3 11
10 जमैका 3 2 1 6

यह भी पढ़ें..

Shreeshankar Murali: 11 बजे बंद हो जाता है टीवी, NEET भी क्लियर कर चुके हैं श्रीशंकर, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट की कहानी

Rupal Chaudhary ने रचा इतिहास, World U-20 Athletics में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं