Birmingham: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का आयोजन इंग्लैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघम (Birmingham) में होने जा रहा है. ओपनिंग सेरेमनी में अब महज एक ही दिन बाकी रह गया है लेकिन इस शहर में हलचल बेहद कम नजर आ रही है. स्थानीय लोगों में इस बड़े आयोजन को लेकर उत्साह न के बराबर है.
यहां के हीथ्रो एयरपोर्ट पर तो इन दिनों भीड़-भाड़ नजर आ रही है लेकिन सड़कें आम दिनों की तरह ही दिखाई दे रही हैं. कुछ पोस्टर्स और बिलबोर्ड्स देखकर यह तो लग जाता है कि कोई बड़ा इवेंट होने जा रहा है लेकिन इसके अलावा सबकुछ सामान्य है.
बर्मिंघम में 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीट इकट्ठे हो चुके हैं. खेलगांव में तैयारी अपनी जगह चल रही है. बाहरी लोगों का भी आना-जाना जारी है लेकिन स्थानीय लोग अपनी रोजाना की दिनचर्या में व्यस्त हैं. लंदन से बर्मिंघम की ट्रेन में सवार एसेक्स के एक निवासी बताते हैं, 'एक-दो साल पहले जब कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजनकर्ता वॉलेंटियर्स खोज रहे थे तब मैंने इसके बारे में पढ़ा था लेकिन इसके बाद मुझे इन खेलों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता.' लंदन में रह रहे एक स्कॉटिश शख्स बताते हैं, 'मुझे तो यह तक नहीं पता कि यह गेम्स कब और कहां हो रहे हैं'
इन सब के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के ऑर्गनाइजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में यहां खूब दर्शक आने वाले हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कॉमनवेल्थ गेम्स के अलग-अलग इवेंट्स देखने के लिए अब तक 12 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. यह भी कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे इवेंट आगे बढ़ा, वैसे-वैसे शहर में इसका क्रेज भी बढ़ता जाएगा.
यह भी पढ़ें..