Neeraj Chopra Commonwealth Games 2022: टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा भी इस साल 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गुरुवार को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) द्वारा नामित 37 सदस्यीय टीम में चुने गए हैं. एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने विश्वास जताया कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.
टीम में नीरज चोपड़ा, डीपी मनु और रोहित यादव में तीन पुरुष भाला फेंकने वाले और अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल में तीन ट्रिपल जंपर्स शामिल हैं. सुमरिवाला ने कहा, "हम भारतीय ओलंपिक संघ से अनुरोध कर रहे हैं कि वह एक-एक करके अपना कोटा बढ़ाए और कुछ एथलीटों के लिए मान्यता हासिल करने में सहायता करें. हमने खेलों से पहले उनकी फिटनेस और फॉर्म को साबित करने के लिए कुछ विषयों का भी चयन किया है."
एएफआई अध्यक्ष ने कहा, "शॉट पुट्टर तजिंदरपाल सिंह तूर को कजाकिस्तान में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जबकि अमोज जेकब को उनकी रिकवरी और फिटनेस स्तर के आधार पर चुना गया है."
सुमरिवाला ने यह भी कहा कि अविनाश साब्ले, नीरज चोपड़ा और सीमा अंतिल पुनिया, जो विदेशों में प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने से छूट मांगी है.
टीम :
पुरुष: अविनाश साब्ले (3000 मीटर स्टीपलचेज), नितेंदर रावत (मैराथन), एम श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया (लंबी कूद), अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), नीरज चोपड़ा, डीपी मनु और रोहित यादव (भाला फेंक), संदीप कुमार और अमित खत्री (रेस वॉकिंग), अमोज जेकब, नोआ निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश (4गुणा400 मीटर रिले).
महिला: एस धनलक्ष्मी (100 मीटर और 4गुणा100 मीटर रिले), ज्योति याराजी (100मी बाधा दौड़), ऐश्वर्या बी (लॉन्ग जंप और ट्रिपल जंप) और एंसी सोजन (लॉन्ग जंप), मनप्रीत कौर (शॉट पुट), नवजीत कौर ढिल्लो और सीमा अंतिल पुनिया (डिस्कस थ्रो), अन्नू रानी और शिल्पा रानी (भाला फेंक), मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह (हैमर थ्रो), भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (रेस वॉकिंग), हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा, एमवी जिलाना और एनएस सिमी (4 गुणा 100 मीटर रिले).
यह भी पढ़ें : Shahid Afridi ने Virat Kohli के एटीट्यूड पर उठाया सवाल, बोले- 'क्रिकेट में कर रहे टाइम पास'
WWE: Theory ने टिकटॉक पर किया जॉन सीना को टारगेट, बोले- 'हार मानने का वक्त आ गया है'