Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत के लिए महिला 400 मीटर रिले रेस से एक निराश करने वाली खबर आई है. दरअसल, आज महिला 400 मीटर रिले रेस में भारत की दुती चंद (Dutee Chand), हिमा दास (Hima Das), सरबनी नंदा (Sarbani Nanda) और ज्योति (Jyoti) की टीम पांचवें स्थान पर रही और पदक जीतने से चूक गई. आज हुए इस रेस में इस भारतीय जोड़ी ने 43.81 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की और पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा. वहीं इस मुकाबले में नाइजीरिया की महिला खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. वहीं इंग्लैंड ने इस मुकाबले में सिल्वर मेडल और जमैका ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.


बॉक्सिंग, हॉकी और ट्रिपल जंप में भारत का जलवा
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया. उन्होंने आज हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के मैकडोनाल्ड को हराया.


वहीं हॉकी में भी आज भारतीय टीम के लिए खास दिन रहा है. आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को रोमाचंक मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया.  


भारत को आज ट्रिपल जंप में भी दोहरी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, भारत के एल्धोस पॉल ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं इसी स्पर्धा में अब्दुल्ला ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. इन खेलों के अलावा आज बैडमिंटन के महिला सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच गई है. पीवी सिंधु अब गोल्ड मेडल से महज एक कदम दूर हैं. उनके अलावा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मेन्स सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने सेमीफाइनल में सिंगापुर के शटलर को हराया.    


यह भी पढ़ें:


CWG 2022: ब्रॉन्च मेडल जीतने के बाद महिला हॉकी टीम ने मनाया जश्न, ड्रेसिंग रूम में जमकर नाचे खिलाड़ी, Video


Commonwealth Games 2022: भारत का एक और मेडल पक्का, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मेंस सिंगल के फाइनल में पहुंचे