Commonwealth Games 2022 India Women's Hockey Team: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंगम में हो रहा है. इसके छठे दिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा को हरा दिया. इस मैच में भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले ही क्वार्टर से बढ़त बना ली थी. टीम ने पहले और दूसरे क्वार्टर में एक-एक गोल किए. जबकि दूसरे क्वार्टर में कनाडा ने भी एक गोल किया. इसके बाद कनाडा ने तीसरे क्वार्टर में गोल कर भारत की बराबरी कर ली. लेकिन टीम इंडिया ने आखिरी क्वार्टर में गोल करते हुए मैच जीत लिया.


टीम इंडिया ने पहले क्वार्टर में एक गोल कर बढ़त बना ली और इसे लगातार बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की. भारत के लिए नवनीत, सलीमा टेटे और लालरेम्सियामी ने एक-एक गोल किए. भारतीय टीम ने कनाडा के खिलाफ आक्रामक खेल दिखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अहम बात यह है कि भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है.


अगर भारतीय महिला हॉकी टीम की पॉइंट टेबल में जगह की बात करें तो वह दूसरे स्थान पर है. टीम इंडिया पूल ए में 9 अंकों के साथ दूसरे स्थआन पर है. हालांकि पहले स्थान पर काबिज इंग्लैंड के पास भी 9 अंक ही हैं. इंग्लैंड ने तीन मैच खेलते हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि भारत ने 4 मैच खेलते हुए एक मैच में हार का सामना किया है. भारत से हार के बाद कनाडा की टीम तीसरे स्थान पर है. उसके पास 6 अंक हैं.


यह भी पढ़ें : CWG 2022: भारत का एक और मेडल पक्का, जूडो में तुलिका मान फाइनल में पहुंची


IND vs WI 3rd T20: 5 गेंद खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे रोहित शर्मा, मैच के बाद इंजरी पर दी ये अपडेट