Commonwealth Games 2022: लॉन बाउल्स में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में हासिल की जीत, अब गोल्ड के लिए मुकाबला
Commonwealth Games 2022 Lawn Bowls: लॉन बाउल्स में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया. विमेन्स फोर के सेमीफाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 16-13 से हरा दिया.
![Commonwealth Games 2022: लॉन बाउल्स में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में हासिल की जीत, अब गोल्ड के लिए मुकाबला Commonwealth Games 2022 india won Women fours Semi-Final Lawn Bowls Commonwealth Games 2022: लॉन बाउल्स में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में हासिल की जीत, अब गोल्ड के लिए मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/0c54123ffb813805b23b59ca6e8759ed1659350193_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Commonwealth Games 2022 Lawn Bowls: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंगम में हो रहा है. इसके चौथे दिन लॉन बाउल्स में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया. विमेन्स फोर के सेमीफाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 16-13 से हरा दिया. भारत के लिए लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी और रूपा रानी इस मुकाबले में खेल रही थीं और सभी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई. भारतीय टीम अब फाइनल मैच 2 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
लॉन बाउल्स के विमेन्स फॉर के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक मेडल पक्का कर लिया है. लेकिन अब वह गोल्ड मेडल के लिए होगा मुकाबला. भारतीय महिला ने टीम ने इस मैच में 16-13 से जीत दर्ज की. पहले वह पीछे चल रही थी. लेकिन इसके बाद बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की. टीम की लीड लवली ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके साथ-साथ पिंकी, नयनमोनी और रूपा रानी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि मेडल लिस्ट में भारत फिलहाल छठे स्थान पर हैं. उसने कुल 6 मेडल जीते हैं. भारत ने तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. उसने अभी तक 22 गोल्ड, 14 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया के कुल मेडल 54 हो गए हैं. इस मामले में इंग्लैंड 35 मेडल्स के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है.
🇮🇳 Creates History at @birminghamcg22 🔥
— SAI Media (@Media_SAI) August 1, 2022
India's #LawnBowl Women's Four team creates history by becoming the 1st Indian Team to reach the Finals of #CommonwealthGames
India 🇮🇳 16- 13 🇳🇿 New Zealand (SF)
They will now take on South Africa in the Finals on 2nd Aug#Cheer4India pic.twitter.com/tu64FSoi8R
यह भी पढ़ें : CWG 2022: भयानक हादसे का शिकार होने से बचे भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत, जानें कैसा था मंजर
Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लगाने होंगे 4 छक्के
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)