Nikhat Zareen Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंगम में हो रहा है. इसका तीसरा दिन भी भारत के लिए अच्छा रहा. टीम इंडिया को वेटलिफ्टिंग में जेरेमी ने गोल्ड मेडल दिलाया. जबकि बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने मोजाम्बिक की बॉक्सर हेलेना इस्माइल बगाओ को हराया. निकहत ने मुकाबले के पहले राउंड से ही दमदार शुरुआत की और लीड बनाए रखी. इसके बाद उन्होंने इसे अंत तक बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की.
निकहत ने वीमेन्स 50 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं. निकहत ने हेलेना को दो राउंड में ही हरा दिया. इस मैच के दो राउंड होने के बाद रैफरी ने कॉन्टेस्ट रोक दिया. निकहत ने मुकाबले के पहले राउंड में ही बढ़त बना ली थी और इसे अगले राउंड तक बरकरार रखा. निकहत इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.
गौरतलब है कि एक अन्य मुकाबले में भारतीय बॉक्सर शिव थापा को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें स्कॉटलैंड के रीसे ल्यांच ने हराया. शिव ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. लेकिन वे 16वें राउंड में हार गए.
यह भी पढ़ें : Jeremy Lalrinnung Wins Gold: जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को वेटलिफ्टिंग में दिलाया गोल्ड मेडल, बना डाला रिकॉर्ड