CWG 2022: भयानक हादसे का शिकार होने से बचे भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत, जानें कैसा था मंजर
Vishavjeet Singh Indian Cyclist: भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह अपनी एक रेस के दौरान बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए.
Vishavjeet Singh Indian Cyclist Commonwealth Games 2022: भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह ने मेंस 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. बर्मिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. विश्वजीत अपनी रेस के दौरान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. इंग्लैंड के मैट वेल्स इस हादसे का शिकार हो गए हैं और वे बुरी तरह जख्मी हुए हैं. इस दुर्घटना को लेकर विश्वजीत ने प्रतिक्रिया दी है.
विश्वजीत 10-लैप क्लालिफाइंग स्क्रैच रेस के अंतिम चरण में चल रहे थे. इस दौरान कई साइकिल सवार रेस में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान अचानक दुर्घटना का भयानक मंजर देखने को मिला. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के मैट वेल्स बुरी तरह से घायल हो गए और इस दुर्घटना में कुल 8 साइलकिल सवार शामिल रहे थे. इस दुर्घटना के दौरान विश्वजीत बहुत ही करीब पहुंचने वाले थे, तभी उन्होंने तेजी से ब्रेक लगा दिए और बच गए. विश्वजीत के कोच ने उनकी इसके लिए तारीफ की है.
दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में कुछ दर्शकों को भी चोट आई है. इस दुर्घटना को लेकर विश्वजीत के कोच दयाराम जट्ट ने कहा, दुर्घटना के वक्त दबाव के साथ ब्रेक लगाने के लिए कौशल की जरूरत होती है और उन्होंने समय पर ब्रेक लगा दिए, जिससे वे बच गए. यह बहुत ही भयावह नजारा था. मैंने इससे पहले इतना खतरनाक एक्सीडेंट नहीं देखा. लेकिन कुल मिलाकर इस बात की खुशी है कि वे बच गए.
यह भी पढ़ें : Commonweath Games 2022: भारतीय साइकिलिस्ट विश्वजीत सिंह मेंस 15 किमी स्क्रैच रेस फाइनल में पहुंचे
IND Vs WI 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले पर पड़ सकती है बारिश की मार, ऐसा रहेगा पिच का मिजाज