Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है. इसमें भारत ने 22 गोल्ड मेडल जीते. इस बार कई खेलों में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस बार कुछ खेल ऐसे भी रहे जिनमें खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की और मेडल जीतकर इतिहास रहा. लॉन बाउल्स, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग समेत कई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर नाम बनाया.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लॉन बाउल्स में 2 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत की महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता. जबकि पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल जीता. पुरुष फोर टीम ने नॉर्थन आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा. पहली बार भारत कॉमनवेल्थ गेम्स लॉन बाउल्स में मेडल मिला.
भारतीय खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में भी इतिहास रच दिया. एल्धोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबकर ने मेन्स ट्राई जंप इवेंट में नंबर एक और दो पर कब्जा किया. यह पहली बार है जब भारत को ट्रिपल जंप में दो मेडल मिले हैं. एल्धोस ने गोल्ड मेडल और अब्दुल्ला ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. टीम इंडिया को एथलेटिक्स में इस बार एक गोल्ड, चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. यह देश का इन खेलों में बेस्ट परफॉर्मेंस है.
भारत ने वेटलिफ्टिंग में भी झंडा गाड़ दिया. इस खेल में देश को कुल 10 मेडल मिले. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत ने 15 वेटलिफ्टर मैदान में उतारे थे, जिनमें से 10 को ही मेडल मिल पाया. टीम इंडिया को इसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले.
यह भी पढ़ें : India at CWG 2022: पहलवानों ने 12 पदकों पर लगाया दांव तो बॉक्सर्स ने 7 मेडल्स पर बरसाए मुक्के, जानें किस खेल में आए कितने पदक